West Indies squad announced first two t20i vs England: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड की मेजबानी कर रही है। आज से शुरू होने जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का सेलेक्शन कर दिया गया है। पहले 2 टी20 मैचों के लिए किए गए चयन में कुछ स्टार खिलाड़ियों की वापसी हुई है, तो वहीं वनडे सीरीज के आखिरी मैच में कप्तान पर गुस्सा करने वाले तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को 2 मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया है।
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 9 नवंबर से शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए मेजबान वेस्टइंडीज पहले 2 मैचों की की स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। विंडीज टीम के स्क्वॉड में आन्द्रे रसेल, निकोलस पूरन और शिमरन हेटमायर जैसे स्टार खिलाड़ियों की वापसी हुई है। साथ ही टीम में स्पिन गेंदबाज अकील हुसैन को भी वापसी का टिकट दे दिया है।
इंग्लैंड से होने वाली टी20 सीरीज में विंडीज के स्टार खिलाड़ियों की वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही घरेलू सीरीज में वेस्टइंडीज ने इससे पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। जिसके बाद अब वो 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए तैयार हैं। रोवमैन पॉवेल की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है। श्रीलंका से खेली गई पिछली टी20 सीरीज में रसेल, पूरन, हेयमायर और हुसैन शामिल नहीं थे। जो अब इस अहम सीरीज में वापसी कर रहे हैं।
स्क्वॉड में वनडे कप्तान शाई होप, रोस्टन चेज के साथ ही एविन लुईस को भी मौका मिला है। टीम में युवा खिलाड़ी शमार जोसेफ और मैथ्यू फोर्ड जैसे खिलाड़ी भी शामिल किए गए हैं। इंग्लैंड से खेले गए तीसरे वनडे मैच में कप्तान शाई होप पर जबरदस्त गुस्सा दिखाकर मैदान छोड़ने वाले तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ पर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने सख्ती दिखाते हुए अनुशासन तोड़ने की वजह से 2 मैचों के लिए निलंबित कर दिया है।
पहले 2 टी20 इंटरनेशनल मैचों के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वॉड
रोवमेन पॉवेल (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, शाई होप, रोस्टन चेज, निकोलस पूरन, एविन लुईस, आंद्रे रसेल, मैथ्यू फोर्ड, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, टेरेंस हिंड्स, अकील हुसैन, शमार जोसेफ, ब्रेंडन किंग, गुडाकेश मोती