साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल

Australia v West Indies - First Test: Day 5
Australia v West Indies - First Test: Day 5

साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान हो गया है। टीम में बारबाडोस के पेस बॉलर अकीम जॉर्डन को भी शामिल किया गया है। उन्हें पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है। दोनों टीमों के बीच 28 फरवरी से सीरीज की शुरूआत होगी। इसके अलावा विंडवर्ड आइसलैंड के कप्तान एलिक अथानजे को भी शामिल किया गया है।

अथानाजे की अगर बात करें तो उन्होंने न्यूजीलैंड में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और उनका 104.50 का जबरदस्त औसत था। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 31.18 के औसत से 1154 रन बनाए हैं। वहीं चार दिवसीय वेस्टइंडीज चैंपियनशिप में भी वो काफी बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने गुयाना के खिलाफ अपने करियर की सबसे बेहतरीन 141 रनों की पारी खेली। जबकि जॉर्डन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 17.62 की औसत से 24 विकेट लिए हैं। वर्तमान सीजन में गयाना के खिलाफ उन्होंने पांच विकेट हॉल लिया था और जमैका के खिलाफ 113 रन देकर 7 विकेट लिए थे।

लेफ्ट ऑर्म आर्थोडॉक्स स्पिनर जोमेल वारिकन और बल्लेबाज एनक्रूमाह बोनर को टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है। वहीं जायडन सील्स इंजरी की वजह से उपलब्ध नहीं हैं। इसके अलावा एक और तेज गेंदबाज एंडरसन फिलिप पूरी तरह से फिट नहीं हैं।

वेस्टइंडीज टीम के लीड सेलेक्टर डेसमंड हेंस ने अथानजे लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

अथानजे एक यंग प्लेयर हैं जिनके ऊपर हमने निवेश किया है और वो ए टीम और क्रिकेट वेस्टइंडीज प्रेसिडेंट इलेवन के लिए भी काफी अच्छा खेल चुके हैं। पिछले साल यूनाईटेड सुपर50 में भी उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया था।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम इस प्रकार है

क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप कप्तान), अलिक अथानजे, टैगनारायण चंद्रपॉल, रोस्टन चेज, जोशुआ डी सिल्वा, शैनन गैब्रियल, जेसन होल्डर, अकीम जॉर्डन, अल्जारी जोसेफ, काइले मेयर्स, गुडाकेश मोती, रेमन रीफर, केमार रोच और डेवोन थॉमस।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications