West Indies Team Captain Rovman Powell Life Journey : रोवमैन पॉवेल वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान हैं। क्रिकेट से ही उनको दौलत, शोहरत दोनों मिली हैं। रोवमैन पॉवेल को आज भले ही क्रिकेट से करोड़ों रुपये मिल रहे हैं, लेकिन उनका बचपन बेहद गरीबी में बीता है। उनका बचपन संघर्षों से भरा हुआ रहा है। इतना ही नहीं पॉवेल को कभी अपने पिता का प्यार नहीं मिला।
रोवमैन पॉवेल की कहानी काफी भावुक है। इसी कड़ी में आपको पॉवेल के जीवन संघर्ष के बारें में बताएंगे।
पॉवेल को जन्म से पहले ही मार देना चाहते थे उनके पिता
रोवमैन पॉवेल का जब जन्म हुआ था, तब परिवार के पास एक समय का खाना खाने के भी पैसे नहीं हुआ करते थे। एक इंटरव्यू के दौरान रोवमैन पॉवेल की मां ने बताया था कि पॉवेल के पिता उन्हें कोख में ही मार डालना चाहते थे। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं होने दिया और पति से लड़कर पॉवेल को जन्म देने का फैसला किया।
पॉवेल को कभी नहीं मिला पिता का प्यार
पॉवेल और उनके पिता के बीच का रिश्ता कभी सही नहीं हो पाया। वह आज भी अपने पिता और उनके करीबी से रिश्ता नहीं रखते हैं। पॉवेल को कभी उनके पिता का प्यार नहीं मिला। एक बार पॉवेल से उनके पिता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि मैं कभी अपने पिता से मिला नहीं लेकिन मैं उनका शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे दुनिया में आने दिया। उन्होंने कहा था,
‘मेरा बचपन बहुत ही मुश्किल में गुजरा है। लेकिन मैंने हमेशा भगवान पर भरोसा रखा है। जिनके पिता नहीं है, मैं उन बच्चों से कहूंगा कि कोई बात नहीं पिता नहीं हैं तो क्या हुआ,तुम्हारे साथ भगवान हैं।’
मां से किया था वादा कि गरीबी खत्म कर देंगे
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज इयान बिशप कहते हैं कि जब वे पॉवेल को खेलते हुए देखते हैं तो उन्हें बेहद खुशी होती है। क्योंकि पॉवेल ने बचपन में बहुत संघर्ष किया है। उन्होंने कहा,
‘अगर किसी के पास थोड़ा सा भी समय है तो वह यूट्यूब पर रोवमेन पॉवेल की जीवन की कहानी जरूर देखें। फिर आपको पता लगेगा कि मैं उन्हें खेलता देखकर इतना खुश क्यों होता हूं। उन्होंने बहुत कठिन दिन देखे हैं। कहते हैं कि जब पॉवेल स्कूल में थे तभी उन्होंने अपनी मां से वादा किया था कि वह परिवार की गरीबी को हमेशा के लिए खत्म कर देंगे। पॉवेल ने आज कर भी दिखाया है।