इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज (WI vs ENG) के पहले मैच को ड्रॉ कराने में कामयाब रहने वाली वेस्टइंडीज की टीम को आईसीसी (ICC) की तरफ से बड़ी सजा मिली है। कैरेबियाई टीम पर इंग्लैंड के खिलाफ धीमे ओवर रेट के कारण 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में से उनके दो अंक भी सजा के तौर पर काट लिए गए हैं। अंको के नुकसान के बाद वेस्टइंडीज की टीम अंकतालिका में बांग्लादेश से नीचे आठवें स्थान पर पहुँच गई है।
क्रैग ब्रैथवेट की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज टीम मैच अधिकारियों के अनुसार, समय के निर्धारण को ध्यान में रखते हुए दो ओवर पीछे थी, और इसलिए मेजबानों पर जुर्माना लगाया गया।
दोषी वेस्टइंडीज की टीम पर मैच रेफरी के आईसीसी एलीट पैनल के रिची रिचर्डसन द्वारा मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है, और आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप स्टैंडिंग में दो अंक का जुर्माना भी लगाया गया है।
डब्ल्यूटीसी की खेल शर्तों के अनुसार, अगर कोई टीम निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं करती है तो प्रत्येक ओवर के लिए एक अंक काटा जायेगा। यहाँ वेस्टइंडीज की टीम दो ओवर पीछे थी, इसी वजह से उन्हें दो अंकों का नुकसान उठाना पड़ा। कप्तान ब्रैथवेट ने गलती मानते हुए जुर्माने को स्वीकार कर लिया है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा संस्करण में वेस्टइंडीज पहली बार दोषी पाई गयी है। इससे पहले भारत और इंग्लैंड की टीम भी ओवर रेट के कारण अपने-अपने अंक गंवा चुकी हैं। भारत अभी तक तीन अंक गंवा चुका है, जबकि इंग्लैंड की टीम को अभी तक 10 अंकों का नुकसान उठाना पड़ा है।