#2 केदार जाधव (वनडे)
भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज केदार जाधव के लिए विश्व कप का सफर कुछ खास नहीं रहा। केदार पिछले कुछ सालों से नियमित रूप से भारतीय टीम का हिस्सा बने हुए हैं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने विश्व कप में प्रदर्शन किया उससे तो माना जा रहा था कि उनका करियर अब खत्म हो सकता है।
विश्व कप के 6 मैचों में महज 80 रन बनाने वाले केदार जाधव को वेस्टइंडीज के दौरे पर वनडे टीम में शामिल करने की उम्मीद कम ही लोगो ने की थी, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें एक बार फिर से वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दिया गया है। जो उनके लिए खुद को साबित करने का एक आखिरी मौका होगा।
टीम में काफी युवा खिलाड़ी आ चुके हैं, ऐसे में केदार को अपना सौ फीसदी योगदान देना होगा और अपनी फिटनेस पर भी ध्यान देना होगा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।