वेस्टइंडीज में 22 मई से विंसी प्रीमियर टी10 लीग का आयोजन, पूरा कार्यक्रम 

वेस्टइंडीज विंसी टी10 प्रीमियर लीग
वेस्टइंडीज विंसी टी10 प्रीमियर लीग

वेस्टइंडीज में 22 मई से क्रिकेट की वापसी होने वाली है। कोविड 19 की वजह से विश्व में फिलहाल क्रिकेट पर रोक लगा हुआ है, लेकिन विंसी प्रीमियर टी10 लीग (VPL) के साथ वेस्टइंडीज में प्रमुख खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट की वापसी हो रही है। इस टूर्नामेंट का आयोजन 22 से 31 मई तक कैरेबियाई देश सेंट विंसेंट एंड ग्रेनाडाइन्स के आरनोस वेल में होगा।

विंसी प्रीमियर लीग ऐसा पहला टूर्नामेंट भी होगा, जिसमें खिलाड़ियों को गेंद के ऊपर थूक लगाने की इजाजत नहीं होगी। इसके अलावा टूर्नामेंट में दर्शकों को आने की भी इजाजत होगी, क्योंकि सेंट विंसेंट एंड ग्रेनाडाइन्स की सरकार ने कोई रोक नहीं लगाई है। हालाँकि कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच वानातू और चीनी ताइपेई में क्रिकेट टूर्नामेंट हुए हैं, लेकिन विंसी प्रीमियर टी10 लीग आईसीसी के पूर्ण सदस्य देश (वेस्टइंडीज) के खिलाड़ियों के साथ पहला टूर्नामेंट है।

यह भी पढ़ें - वनडे क्रिकेट में पहले विकेट के लिए हुई 10 सबसे बड़ी साझेदारी

वेस्टइंडीज के तीन अंतरराष्ट्रीय मार्की खिलाड़ी

विंसी प्रीमियर 10 लीग में 6 टीमें हिस्सा लेंगी और कुल मिलाकर 30 मैच खेले जाएंगे। हर दिन तीन मुकाबले होंगे और इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा। 11 मई को 6 टीमों ने ड्राफ्ट के जरिये 72 खिलाड़ियों को चुना, जिसमें 6 मार्की खिलाड़ी भी शामिल हैं और उनमें से 3 वेस्टइंडीज के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। 6 टीमों में बोटेनिक गार्डन्स रेंजर्स, ग्रेनाडाइन्स डाइवर्स, सॉल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स, ला सूफ्रीयरे हाईकर्स, डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स और फोर्ट शार्लेट स्ट्राइकर्स शामिल हैं।

बोटेनिक गार्डन्स रेंजर्स की तरफ से वेस्टइंडीज के प्रमुख गेंदबाज केसरिक विलियम्स, ग्रेनाडाइन्स डाइवर्स की तरफ से ओबेड मैकॉय, सॉल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स की तरफ से सुनील अम्ब्रिस, ला सूफ्रीयरे हाईकर्स की तरफ से डेसरोन मैलोनी, डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स की तरफ से लिंडन जेम्स और फोर्ट शार्लेट स्ट्राइकर्स की तरफ से केरोन कोटॉय मार्की खिलाड़ी के तौर पर शामिल किये गए हैं।

विंसी प्रीमियर टी10 लीग की सभी टीमें

वेस्टइंडीज टी10 लीग
वेस्टइंडीज टी10 लीग
वेस्टइंडीज टी20 लीग
वेस्टइंडीज टी20 लीग

विंसी प्रीमियर टी10 लीग का पूरा कार्यक्रम

22 मई

ला सूफ्रीयरे हाईकर्स vs बोटेनिक गार्डन्स रेंजर्स

ग्रेनाडाइन्स डाइवर्स vs सॉल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स

डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स vs फोर्ट शार्लेट स्ट्राइकर्स

23 मई

फोर्ट शार्लेट स्ट्राइकर्स vs सॉल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स

डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स vs ला सूफ्रीयरे हाईकर्स

ग्रेनाडाइन्स डाइवर्स vs बोटेनिक गार्डन्स रेंजर्स

24 मई

बोटेनिक गार्डन्स रेंजर्स vs डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स

ग्रेनाडाइन्स डाइवर्स vs फोर्ट शार्लेट स्ट्राइकर्स

सॉल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स vs ला सूफ्रीयरे हाईकर्स

24 मई

सॉल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स vs बोटेनिक गार्डन्स रेंजर्स

ला सूफ्रीयरे हाईकर्स vs फोर्ट शार्लेट स्ट्राइकर्स

ग्रेनाडाइन्स डाइवर्स vs डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स

26 मई

डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स vs सॉल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स

ग्रेनाडाइन्स डाइवर्स vs ला सूफ्रीयरे हाईकर्स

बोटेनिक गार्डन्स रेंजर्स vs फोर्ट शार्लेट स्ट्राइकर्स

27 मई

फोर्ट शार्लेट स्ट्राइकर्स vs बोटेनिक गार्डन्स रेंजर्स

डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स vs ग्रेनाडाइन्स डाइवर्स

सॉल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स vs ला सूफ्रीयरे हाईकर्स

28 मई

फोर्ट शार्लेट स्ट्राइकर्स vs डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स

ग्रेनाडाइन्स डाइवर्स vs सॉल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स

ला सूफ्रीयरे हाईकर्स vs बोटेनिक गार्डन्स रेंजर्स

29 मई

ला सूफ्रीयरे हाईकर्स vs फोर्ट शार्लेट स्ट्राइकर्स

ग्रेनाडाइन्स डाइवर्स vs बोटेनिक गार्डन्स रेंजर्स

सॉल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स vs डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स

30 मई

दोनों सेमीफाइनल

31 मई

फाइनल एवं तीसरे स्थान के लिए मुकाबला

Quick Links