बांग्लादेश ने डब्लिन में खेले गए त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शाई होप के शतक की मदद से 261 रन बनाए, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने यह मैच 45 ओवर में 8 विकेट से जीता। शाई होप को 109 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाजों शाई होप और सुनील एम्ब्रिस ने पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत की। 17वें ओवर में सुनील एम्ब्रिस 38 रन बनाकर मेहदी हसन द्वारा आउट हुए। अगले ही ओवर में डेरेन ब्रावो भी 1 रन बनाकर आउट हो गए। नये बल्लेबाज रोस्टन चेज (51) ने शाई होप के साथ तीसरे विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की। तीसरा विकेट 41 वें ओवर में 210 रन पर रोस्टन चेज के रूप में गिरा। इसके बाद टीम ने निरन्तर विकेट खोये और शाई होप के शतक की मदद से 261 रन बनाए। शाई होप ने इस सीरीज में लगातार दूसरे मैच में शतक जड़ा, उन्होंने 132 गेंदो में 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 109 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने पुख्ता शुरुआत की। तमीम इकबाल और सौम्य सरकार ने पहले विकेट के लिए 144 रन जोड़कर मैच अपने पक्ष में किया। सौम्य सरकार 73 रन बनाकर रोस्टन चेज का शिकार बने। अगले बल्लेबाज शाकिब अल हसन ने तमीम के साथ दूसरे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी की। तमीम इक़बाल 80 रन बनाकर गेब्रियल के द्वारा 196 के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम ने 45 ओवरों में लक्ष्य हासिल किया। शाकिब 61 रन जबकि रहीम 32 रन बनाकर नाबाद वापस लौटे।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
वेस्टइंडीज-261/9 ( शाई होप 109, मशरफे मुर्तजा 49/3 )
बांग्लादेश-264/2 ( तमीम इकबाल 80, रोस्टन चेज 51/1)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।