वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और मेजबान टीम के ऊपर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। पहले खेलते हुए मेजबान वेस्टइंडीज सिर्फ 150 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में पहले दिन स्टंप्स तक भारत ने बिना किसी नुकसान के 80 रन बना लिए हैं। अपना डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल 40 एवं रोहित शर्मा 35 रन बनाकर नाबाद थे।
इससे पहले रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने घातक गेंदबाजी कर कैरेबियाई टीम को सिर्फ 150 के स्कोर पर ही समेट दिया। रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 33वीं बार पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया और 60 रन देकर 5 विकेट लिए। उनके अलावा रविंद्र जडेजा ने सिर्फ 26 रन देकर तीन विकेट लिए। मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को एक-एक विकेट मिला।
भारतीय टीम के परफॉर्मेंस को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
टीम इंडिया के इस शानदार परफॉर्मेंस को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?
वेस्टइंडीज से टेस्ट टीम का दर्जा छीन लेना चाहिए। ये मजाक है। टीम टेस्ट क्रिकेट को लेकर सीरियस नहीं है।
रविचंद्रन अश्विन का जबरदस्त प्रदर्शन। वो वेस्टइंडीज के खिलाफ काफी बेहतरीन साबित हुए।
भारतीय टीम को खेल के दूसरे दिन आक्रामक बल्लेबाजी करनी चाहिए और ताकि वो 400 रन बना सकें। इसके अलावा इस मुकाबले को तीन दिन में पारी के अंतर से जीतना चाहिए। उससे ज्यादा वेस्टइंडीज से खेलना खुद की बेइज्जती होगी।
यशस्वी जायसवाल ने काफी जबरदस्त पारी खेली और कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें अच्छी तरह से सपोर्ट किया। अच्छे की उम्मीद करते हैं।
मैं ये भविष्यवाणी कर रहा हूं कि यशस्वी जायसवाल अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाएंगे। इतिहास बनता हुआ देखने के लिए तैयार हो जाइए।
बेहतरीन रिकॉर्ड के बावजूद अश्विन को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शामिल नहीं किया गया था और अपने बेहतरीन प्रदर्शन से वो अपनी क्लास दिखा रहे हैं।