भारतीय टीम की पहले वनडे में रोमांचक जीत, आखिरी गेंद पर हुआ मैच का फैसला 

West Indies vs India - 1st ODI, Port of Spain
West Indies vs India - 1st ODI, Port of Spain

पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए पहले रोमांचक वनडे (IND vs WI) में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को तीन रनों से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारत ने 50 ओवर में 308/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 305/6 का स्कोर बनाया। 'मैन ऑफ द मैच' शिखर धवन ने 97 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन शतक से चूक गए। धवन के अलावा शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतकीय पारी खेली।

भारतीय टीम की शुरुआत काफी शानदार हुई और पहले विकेट के लिए कप्तान शिखर धवन ने शुभमन गिल के साथ 119 रनों की साझेदारी निभाई। दोनों बल्लेबाजों ने टीम को 14 ओवर में ही 100 के स्कोर तक पहुंचा दिया था। 18वें ओवर में शुभमन गिल 53 गेंदों में 67 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद धवन ने दूसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर के साथ 94 रन जोड़े और 32वें ओवर में ही टीम को 200 के पार पहुंचा दिया।

हालाँकि शिखर धवन अभाग्यशाली रहे कि अपना शतक नहीं पूरा कर सके और 34वें ओवर में 213 के स्कोर पर 99 गेंदों में 97 रन बनाकर आउट हो गए। श्रेयस अय्यर ने 57 गेंदों में 54 रन बनाये, लेकिन 36वें ओवर में 230 के स्कोर पर उनके आउट होने से टीम को तीसरा झटका लगा। सूर्यकुमार यादव (13) और संजू सैमसन (12) ज्यादा योगदान नहीं दे सके और जल्दी ही आउट हो गए।

दीपक हूडा ने अक्षर पटेल के साथ छठे विकेट के लिए 42 रन जोड़े, लेकिन यह साझेदारी काफी धीमी रही। 49वें ओवर में 294 के स्कोर पर अक्षर पटेल 21 रन (21 गेंद) और 299 के स्कोर पर दीपक हूडा 27 रन (32 गेंद) बनाकर आउट हुए। शार्दुल ठाकुर (7*) और मोहम्मद सिराज (1*) ने आखिरी ओवर में टीम को 300 के पार पहुंचाया। हालाँकि आखिरी 10 ओवर में भारतीय टीम सिर्फ 60 रन ही बना सकी।

वेस्टइंडीज की तरफ से अल्ज़ारी जोसेफ और गुडाकेश मोटी ने दो-दो एवं रोमारियो शेफर्ड और अकील होसैन ने एक-एक विकेट लिया।

West Indies vs India - 1st ODI, Port of Spain
West Indies vs India - 1st ODI, Port of Spain

बड़े लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज को पहला झटका पांचवें ओवर में लगा और 16 के स्कोर पर शाई होप (7) आउट हो गए। यहाँ से काइल मेयर्स ने शमारह ब्रुक्स (46) के साथ दूसरे विकेट के लिए 117 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई और टीम को जीत की राह पर डाला। मेयर्स ने 68 गेंदों में 75 रनों की शानदार पारी खेली। हालाँकि 24वें और 26वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर भारतीय टीम की मैच में वापसी करवाई। मेजबान टीम का स्कोर 133/1 से 138/3 हो गया।

यहाँ से कप्तान निकोलस पूरन (25) ने ब्रैंडन किंग के साथ टीम को संभाला और चौथे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन 36वें ओवर में 189 के स्कोर पर पूरन आउट हो गए। 37वें ओवर में 196 के स्कोर पर रोवमन पॉवेल भी सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। ब्रैंडन किंग ने हालाँकि एक छोर संभाले रखा और अकील होसैन के साथ छठे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को 45वें ओवर में 250 के पार पहुंचाया। किंग ने 60 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 66 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली, लेकिन 45वें ओवर में 252 के स्कोर पर उनके आउट होने से टीम को बड़ा झटका लगा।

अकील होसैन (32 गेंद 32*) और रोमारियो शेफर्ड (25 गेंद 38*) ने मैच को अंत में बेहद रोमांचक बना दिया और सातवें विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को 300 के पार पहुंचाया, लेकिन आखिरी गेंद पर टीम को जीत नहीं दिला सके। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट लिए।

तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 24 जुलाई और तीसरा मैच 27 जुलाई को पोर्ट ऑफ स्पेन में ही खेला जाएगा। वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

Quick Links