भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज नॉर्थ साउंड, एंटिगा में पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज का चौथा मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है और आज का मुकाबला जीतकर वो सीरीज पर कब्ज़ा करना चाहेगी। हालांकि चौथे एकदिवसीय से पहले भारत के कप्तान विराट कोहली ने ये संकेत दिए थे कि टीम में बदलाव किये जा सकते हैं। भारतीय टीम ने वैसे मौजूदा सीरीज में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है और बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी और फील्डिंग भी काफी बढ़िया रही है। आइये नज़र डालते हैं चौथे एकदिवसीय के लिए भारत की सम्भावित एकादश पर: शिखर धवन इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ भी वो बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे हैं। हालांकि तीसरे मैच में वो फ्लॉप रहे थे, लेकिन आज वो जबरदस्त वापसी करना चाहेंगे। अजिंक्य रहाणे ने इस सीरीज में मिले मौके का भरपूर फायदा उठाया है और अभी तक तीन मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक लगा चुके हैं। सीरीज में रहाणे ने अभी तक 237 रन बनाये हैं और आज के मैच में भी अपने शानदार फॉर्म को बरक़रार रखना चाहेंगे। विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी के फॉर्म को बरक़रार रखते हुए इस सीरीज में भी अभी तक 130 रन बनाये हैं। तीसरे मैच मेंवो फ्लॉप रहे थे, लेकिन उनके लिए वापसी करना कोई बड़ी बात नहीं है। भारत के अच्छे स्कोर का पूरा दारोमदार एक तरह से कोहली के ही ऊपर रहता है। महेंद्र सिंह धोनी ने तीसरे मैच में अपना पुराना रन दिखाया और 78 रनों की पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया था। धोनी की पारी के बदौलत ही भारत ने सम्मानजनक स्कोर बनाया था और केदार जाधव के साथ उनकी साझेदारी ने टीम के जीत की नींव रखी थी। ऋषभ पन्त को इस मैच में युवराज सिंह की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। युवराज का फॉर्म इस सीरीज में कुछ ख़ास नहीं रहा है और ऐसे में ऋषभ पन्त अपना एकदिवसीय डेब्यू कर सकते हैं। इसके अलावा केदार जाधव और हार्दिक पांड्या टीम में ऑलराउंडर की जिम्मेदारी सम्भालेंगे। केदार जाधव ने तीसरे एकदिवसीय में जहाँ उपयोगी पारी खेली थी, वहीं हार्दिक ने दो अहम विकेट लिए थे। रविचन्द्रन अश्विन और कुलदीप यादव ने तीसरे मैच में 3-3 विकेट लिए थे और इस मैच में भी वही स्पिन आक्रमण की जिम्मेदारी उठाएंगे। तेज़ गेंदबाजी की जिम्मेदारी एक बार उमेश यादव के ऊपर होगी। हालांकि चौथे मैच में भुवनेश्वर कुमार को आराम देकर टीम में मोहम्मद शमी को मौका दिया जा सकता है।