भारत ने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को बुरी तरह हराया, सीरीज पर 3-0 से कब्ज़ा

WI vs IND, 3rd ODI, Port of Spain
WI vs IND, 3rd ODI, Port of Spain

पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेले गए तीसरे वनडे (WI vs IND) में भारत ने वेस्टइंडीज को 119 रनों से हरा दिया। भारत ने पहले खेलते हुए 36 ओवर में 225/3 का स्कोर बनाया और वेस्टइंडीज के लिए बारिश के कारण डकवर्थ-लुईस नियम से 35 ओवर में 257 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया गया, लेकिन मेजबान टीम सिर्फ 137 रनों पर ढेर हो गई। भारत की तरफ से शुभमन गिल ने 98 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली, लेकिन बारिश के कारण शतक से चूक गए। शुभमन गिल को मैन ऑफ द मैच और तीन मैचों में 205 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी शानदार हुई और पहले विकेट के लिए शुभमन गिल ने कप्तान शिखर धवन के साथ 113 रनों की साझेदारी निभाई। शिखर धवन ने 74 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली और 23वें ओवर में आउट हुए। उनके आउट होने के बाद मैच बारिश के कारण रुक गया और उस समय स्कोर 24 ओवर में 115/1 था। इस दौरान शुभमन गिल ने भी 60 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था।

इसके बाद जब मैच शुरू हुआ तो इसे 40 ओवरों का कर दिया गया। शुभमन गिल ने श्रेयस अय्यर के साथ दूसरे विकेट के लिए 86 रन जोड़े। 33वें ओवर में 199 के स्कोर पर अय्यर 34 गेंदों में 44 रनों की बढ़िया पारी खेलकर आउट हुए। उसी ओवर में भारत ने 200 का आंकड़ा पार किया, लेकिन 34वें ओवर में 211 के स्कोर पर सूर्यकुमार यादव (8) फिर सस्ते में आउट हो गए।

भारत का स्कोर जब 36 ओवर में 225/3 था, तब फिर से बारिश आई और उसके बाद भारतीय पारी वहीं समाप्त हो गई। शुभमन गिल ने 98 गेंदों में 98 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन मैच रुकने की वजह से अपना शतक नहीं पूरा कर सके। संजू सैमसन 6 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज की तरफ से हेडन वॉल्श ने दो और अकील होसैन ने एक विकेट लिया।

WI vs IND, 3rd ODI, Port of Spain
WI vs IND, 3rd ODI, Port of Spain

लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज को दूसरे ही ओवर में दो झटके लगे और स्कोर 0/2 हो गया था। शाई होप भी सिर्फ 22 रन बनाकर 10वें ओवर में 47 के स्कोर पर आउट हो गए। ब्रैंडन किंग और निकोलस पूरन ने 42-42 रनों की पारी खेली, लेकिन इनके आउट होने के बाद टीम की पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई। वेस्टइंडीज की टीम 26 ओवर में ही 137 रन बनाकर ढेर हो गई, जिसमें आखिरी 6 विकेट सिर्फ 34 रनों के अंदर गिरे।

भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए, वहीं मोहम्मद सिराज एवं शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट लिए।

तीन मैचों की सीरीज में शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 205 रन बनाये, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल एवं शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा सात-सात विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now