भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में धमाकेदार अंदाज में जीत हासिल की। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 200 रनों से बुरी तरह हरा दिया। दूसरे वनडे में भारतीय टीम को शर्मनाक तरीके से हार का सामना करना पड़ा था और इसके लिए टीम की काफी आलोचना हुई थी। हालांकि तीसरे वनडे में टीम ने जबरदस्त वापसी की।
भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 351/5 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 36वें ओवर में सिर्फ 151 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से 'प्लेयर ऑफ द मैच' शुभमन गिल ने 92 गेंदों में 85 और इशान किशन ने 64 गेंदों में 77 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी 52 गेंदों में 70 और संजू सैमसन ने 41 गेंदों में 51 रनों की तेज़ पारी खेली।
भारत की जीत को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
भारतीय टीम की इस बेहतरीन जीत को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?
ये रिजल्ट अच्छा था लेकिन टीम को ये सीखने की जरूरत है कि जब टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज फ्लॉप हो जाएं तो फिर मिडिल ऑर्डर कैसे पारी को संभाले। इसके अलावा गेंदबाजों को भी अपना लाइन और लेंथ सही रखने की जरूरत है।
ये देखकर अच्छा लग रहा है कि युवा खिलाड़ी अपना काम कर रहे हैं।
पिछले मैच में फेल होने के बाद संजू सैमसन के गले पर तलवार लटक रही थी। इसके बावजूद उन्होंने पॉजिटिव तरीके से टीम के लिए खेला ना कि अपनी जगह बचाने के लिए। भारत को इसी तरह के माइंडसेट वाले प्लेयर्स की जरूरत है।
संजू सैमसन को दशक में एक चांस मिलता है और उसमें भी वो अर्धशतक लगा देते हैं।
मुझे लगा कि संजू सैमसन ने शतक बनाने का मौका गंवा दिया लेकिन मैं उन पर आरोप नहीं लगाउंगा। वो टीम के लिए खेल रहे थे।
संजू सैमसन और इशान किशन के बीच कोई तुलना नहीं। संजू सैमसन 100 गुना बेहतर हैं।
शुभमन गिल की वजह से 30-40 रन कम बने।
हार्दिक पांड्या का सेलेक्शन टीम में भी नहीं होना चाहिए और वो कप्तानी कर रहे हैं।