भारतीय गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने जसप्रीत बुमराह के एंटिगा टेस्ट की दूसरी पारी में 7 रन देकर झटके 5 विकेट वाले स्पैल को भारतीय तेज गेंदबाजों के श्रेष्ठ प्रदर्शनों में से एक बताया। अरुण ने कहा कि मैंने जितने भारतीय गेंदबाजों के बेस्ट देखें हैं उनमें से यह भी एक ख़ास प्रदर्शन है। विंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में बुमराह ने यह कारनामा किया था।
पहली पारी में बुमराह को महज एक सफलता मिली थी लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट झटके। इस पर अरुण ने कहा कि उन्होंने परिस्थितियों के साथ तालमेल बैठाते हुए उम्दा गेंदबाजी की और सफल रहे। वे खुद को कंडीशन के अनुरूप ढालते हैं और उनका गेंदबाजी कौशल भी शानदार है। वे एक जागरूक गेंदबाज हैं और काफी लम्बे समय बाद मैंने किसी भारतीय गेंदबाज का इस तरह का प्रदर्शन देखा है।
यह भी पढ़े:रोहित शर्मा की जगह पहले टेस्ट में हनुमा विहारी को मौका देने को लेकर विराट कोहली ने किया खुलासा
गौरतलब है कि भरत अरुण को श्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण टीम में स्थापित करने का श्रेय दिया जाता है। उन्हें गेंदबाजी कोच के पद पर बरकरार रखा गया है। मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा जैसे विष स्तरीय गेंदबाज टीम इंडिया को एक मजबूत और तेज आक्रमण प्रदान करते हैं। बुमराह तीनों प्रारूप में पारंगत नजर आते हैं। लाल या सफ़ेद कोई भी गेंद हो, उनकी धार समान रहती है।
आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला मैच एंटिगा में खेला गया था। भारतीय टीम ने इसे जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अजिंक्य रहाणे ने दूसरी पारी में बेहतरीन शतक जड़ा था। बुमराह ने 5 विकेट झटके थे। ये दोनों खिलाड़ी मैच में आकर्षण का केंद्र रहे थे। दूसरे टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम की चुनौतियों का सामना करना मेजबान टीम के लिए आसान नहीं रहेगा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।