WI vs IND : 'जब आपने मुझे मैसेज किया तब मैं सदमे में था'- इशान और शुभमन गिल ने ब्रायन लारा से बातचीत के दौरान किये बड़े खुलासे 

Neeraj
Photo Courtesy: Indian Cricket Team Instagram
Photo Courtesy: Indian Cricket Team Instagram

त्रिनिदाद में भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे मैच को टीम इंडिया ने 200 रनों से जीता और सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। मैच के बाद भारतीय टीम के दो युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) और इशान किशन (Ishan Kishan) को विंडीज टीम के लीजेंड ब्रायन लारा (Brain Lara) से बातचीत करने का मौका मिला जिसका वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर साझा किया है।

वीडियो में इशान किशन ने खुलासा किया कि एक बार ब्रायन लारा ने खुद उन्हें सामने से इंस्टाग्राम पर मैसेज किया था और वह पल उनके लिए बेहद खास था, जिसमें मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा। बता दें कि इशान तीन वनडे मैचों में लगातार तीन अर्धशतक जड़े और उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया। इशान ने बताया कि, त्रिनिदाद की पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत बेहतरीन थी और वह दोहरा शतक लगाने के बारे में सोच रहे थे।

इशान किशन ने ब्रायन लारा को लेकर साझा किये अपने विचार

दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, 'मुझे लगता है कि मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण चीजें वे कहानियाँ हैं जो मैंने सुनी हैं। मैंने सुना है कि आप हमेशा लंच तक बल्लेबाजी करते थे और अगर आप पिच पर नहीं होते हैं तो अभ्यास करने जाते थे और फिर बल्लेबाजी करने आते थे। यह आपसे सीखने लायक बात है'

उन्होंने आगे कहा, 'आप जानते हैं, एक बार आपने मुझे इंस्टाग्राम पर मैसेज किया था और मैं वास्तव में सदमे में था, जैसे आपने मुझे कैसे टेक्स्ट किया। इस खेले के इतने दिग्गज ने मुझे टेक्स्ट किया और मैं इससे बहुत खुश था।'

इसके बाद लारा ने इशान से यहाँ खेलने को लेकर अपने अनुभव के बारे में बताने का कहा और इस पर उन्होंने कहा, 'यहां प्रदर्शन करना जहां बोर्ड पर आपका नाम है, वास्तव में मेरे लिए विशेष था। आप जानते हैं, मुझे हाइलाइट्स देखना पसंद है और मैंने आपकी पारी देखी है, आप कैसे खेलते थे और उन शॉट्स को मारते थे। सच कहूं तो मुझे यहां प्रदर्शन करके बेहद खुशी हुई।'

Quick Links