भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मैच पोर्ट ऑफ़ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेला जायेगा। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। दोनों ही टीमें जीत से शुरुआत करना चाहेंगी। भारतीय टीम कागजों में मेजबान टीम के मुकाबले मजबूत नजर आ रही है। टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराने के बाद टीम लय में है। युवा श्रेयस अय्यर को खुद को साबित करने का अच्छा मौका होगा।
मेजबान वेस्टइंडीज को भारत को हराने के लिए खेल के तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन करना पड़ेगा। वेस्टइंडीज को क्रिस गेल, शाई होप और शिमरोन हेटमायर से काफी उम्मीदें होंगी तो वहीं गेंदबाजी केमार रोच और शेल्डन कॉटरेल पर निर्भर करेगी।
# भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच कब खेला जाएगा?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच रविवार, 11 अगस्त 2019 को खेला जाएगा।
# भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा एकदिवसीय मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा एकदिवसीय मैच क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेला जाएगा।
# भारतीय समयानुसार मुकाबला कब शुरू होगा?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा।
यह भी पढ़ें :WI vs IND: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान
# भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे एकदिवसीय मैच का लाइव प्रसारण किस चैनल पर देख सकते हैं?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज के दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच का लाइव प्रसारण सोनी टेन-1 पर अंग्रेजी में जबकि सोनी टेन-3 पर हिंदी में देख सकते हैं।
# भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे एकदिवसीय मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा एकदिवसीय मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप्प पर देख सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।