WI vs IND: पहले टी20 में बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र 

नवदीप सैनी
नवदीप सैनी

भारत ने फ्लोरिडा में खेले गए पहले टी20 में वेस्टइंडीज को चार विकेट से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। वेस्टइंडीज़ की टीम सिर्फ 95/9 का स्कोर बना सकी, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 18वें ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। नवदीप सैनी ने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन किया और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

आइये नज़र डालते हैं मैच के प्रमुख आंकड़ों पर:

# नवदीप सैनी: भारत के 80वें टी20 खिलाड़ी और पहले मैच में मैन ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले सिर्फ चौथे भारतीय खिलाड़ी। इससे पहले दिनेश कार्तिक, प्रज्ञान ओझा और एस बद्रीनाथ ने पहले मैच में यह रिकॉर्ड बनाया था।

# भारत की तरफ से सभी गेंदबाजों ने मैच में कम से कम एक विकेट हासिल किया। इससे पहले 2011 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन और 2016 में यूएई के खिलाफ मैच में सभी गेंदबाजों ने कम से कम एक विकेट लिया था।

# नवदीप सैनी ने पहले ही ओवर में दो विकेट हासिल किये। इससे पहले अपने डेब्यू मैच में भारत की तरफ से प्रज्ञान ओझा ने 2009 में बांग्लादेश के खिलाफ पहले ओवर में दो विकेट हासिल किये थे।

# भारतीय टीम ने नौवीं बार टी20 अंतरराष्ट्रीय में विपक्षी टीम को 100 के अंदर रोका।

# वेस्टइंडीज के दोनों ओपनर (जॉन कैम्पबेल एवं एविन लुइस) खाता खोले बिना आउट हुए। इससे पहले 2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रिस गेल एवं चैडविक वॉल्टन खाता खोले बिना आउट हो गए थे।

# वॉशिंगटन सुंदर: पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बने जिन्होंने टी20 में मैच की शुरुआत भी की और मैच का अंत भी किया। वेस्टइंडीज की पारी में पहला ओवर डालने के बाद सुंदर ने आखिरी में छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।

# वेस्टइंडीज की टीम लगातार तीसरे टी20 मैच में 100 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ मार्च में 71 और 45 का स्कोर बनाया था।

# भारत ने लगातार चौथे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को हराया।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़