आज भारतीय टीम के कैरिबियाई दौरे की शुरूआत होने जा रही है। फ्लोरिडा में आज वेस्टइंडीज और भारत के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। विराट कोहली की अगुवाई में युवा भारतीय टीम नजर आने वाली है।
भारतीय टीम में शिखर धवन चोट के बाद वापसी करने वाले हैं। वह विश्व कप में चोटिल होने के बाद से टीम से बाहर चल रहे हैं। दूसरी तरफ युवा खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का अच्छा मौका है। टीम से बाहर चल रहे मनीष पांडे और श्रेयस अय्यर इस मौके को जरूर भुनाना चाहेंगे।
वेस्टइंडीज की टीम टी20 में एक अलग स्तर पर खेलती है। टीम के पास धाकड़ बल्लेबाजों की भरमार है, जो कि टीम का मजबूत पक्ष है। हालांकि,आंद्रे रसेल चोट के कारण शुरुआती दो टी20 मैचों से बाहर हो गए हैं, जो कि निश्चित ही टीम के लिए बड़ा झटका है ।
आइए जानते हैं इस मैच के बारे में सारी डिटेल:
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच कब खेला जाएगा?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच शनिवार 3 अगस्त 2019 को खेला जाएगा।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मुकाबला कहां खेला जा रहा है?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच फ्लोरिडा में सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान
भारतीय समयानुसार किस समय मुकाबला शुरू होगा?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे से शुरू होगा।
# भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टी20 मैच का लाइव प्रसारण किस चैनल पर देख सकते हैं?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच का लाइव प्रसारण सोनी टेन-1 पर अंग्रेजी में जबकि सोनी टेन-3 पर देख सकते हैं। सोनी लिव एप्प पर भी मैच देखा जा सकता है।
# भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टी20 मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहाँ देखें?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर देख सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।