भारत और वेस्टइंडीज के बीच एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच गयाना में खेला जायेगा। टी20 सीरीज में एकतरफा जीतने के बाद भारतीय टीम की नजरें अब एकदिवसीय सीरीज में होंगी। पिछले टी20 मैच में ऋषभ पंत ने अच्छी बल्लेबाजी कर लय हासिल कर ली थी। कप्तान विराट कोहली ने भी अर्द्धशतकीय पारी खेलकर विरोधियों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। वहीं एकदिवसीय टीम में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल वापसी करेंगे।
टी20 सीरीज बुरी तरह से हारने के बाद वेस्टइंडीज एकदिवसीय सीरीज में वापसी के इरादे से मैदान में उतरेगी। टी20 सीरीज में कीरोन पोलार्ड और रॉवमैन पॉवेल के अलावा कोई बल्लेबाज लय में नहीं दिखा, जो कैरेबियाई टीम की हार का मुख्य कारण रहा। एकदिवसीय टीम में क्रिस गेल, शाई होप और कप्तान जेसन होल्डर की वापसी से टीम को कुछ मजबूती मिलेगी।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच कब खेला जाएगा?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच गुरुवार, 8 अगस्त 2019 को खेला जाएगा।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला एकदिवसीय मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पहला एकदिवसीय मैच प्रोविडेंस स्टेडियम, गयाना में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान
भारतीय समयानुसार मुकाबला कब शुरू होगा?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा।
# भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले एकदिवसीय मैच का लाइव प्रसारण किस चैनल पर देख सकते हैं?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज के पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच का लाइव प्रसारण सोनी टेन-1 पर अंग्रेजी में जबकि सोनी टेन-3 पर हिंदी में देख सकते हैं।
# भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले एकदिवसीय मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला एकदिवसीय मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप्प पर देख सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।