WI vs IND: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI

भारतीय क्रिकेट टीम 
भारतीय क्रिकेट टीम 

#मध्यक्रम: विराट कोहली, केएल राहुल , श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) , रविंद्र जडेजा (ऑलराउंडर )

विराट कोहली ,ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा 
विराट कोहली ,ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा

भारतीय टीम के लिए नंबर 3 पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे। विराट कोहली विश्व कप में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे।

केएल राहुल को नंबर 4 की जिम्मेदारी दी गई है। राहुल अच्छा प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं का भरोसा जीतना चाहेंगे और नंबर चार पर अपना स्थान पक्का करने की कोशिश करेंगे।

भारतीय टीम में चयनकर्ताओं ने युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को एक बार फिर से शामिल किया है। श्रेयस अय्यर को अभी ज्यादा मौके नहीं मिले हैं और उन्होंने भारत के लिए मात्र 6 वनडे मैच खेले हैं।

श्रेयस अय्यर ने भारत ए के लिए शानदार प्रदर्शन किया जिसकी वजह से चयनकर्ताओं ने उन्हें दोबारा टीम में मौका दिया है। श्रेयस इस मौके को पूरी तरह से भुनाना चाहेंगे।

महेंद्र सिंह धोनी की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत भारतीय टीम के लिए नए फिनिशर की भूमिका में होंगे। ऋषभ पंत ने विश्व कप में भारत के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी की थी लेकिन अब उन्हें फिनिशर की भूमिका निभानी पड़ सकती है।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि धोनी की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत इस भूमिका को किस तरह निभाते हैं।

रविंद्र जडेजा ने विश्व कप में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का भरोसा एक बार फिर से जीत लिया है। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में जडेजा पर निचले क्रम में रन बनाने के साथ ही गेंदबाजी में विकेट लेने की जिम्मेदारी होगी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links