# गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, खलील अहमद
विश्वकप 2019 में स्पिनरों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल विंडीज़ दौरे पर नई शुरूआत करना चाहेंगे। भारतीय टीम को स्पिन आक्रमण में चहल से काफी उम्मीदें होंगी।
भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन 2019 विश्वकप में ठीक ठाक ही रहा था। भुवनेश्वर ने 6 मैचों में 10 विकेट हासिल किए थे। टूर्नामेंट के बीच में ही भुवनेश्वर कुमार चोटिल हो गए थे और कुछ मैच नहीं खेल पाए थे।
मोहम्मद शमी ने विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 4 मैचों में 14 विकेट हासिल किए थे। शमी को बाद में टीम से बाहर कर दिया गया था, वह अच्छा प्रदर्शन करके अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे।
खलील अहमद ने हाल ही में इंडिया ए के लिए तीन मैचों में 8 विकेट चटकाये और चयनकर्ताओं को प्रभावित कर टीम में जगह बनाई।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं