WI vs IND: दूसरे टी20 में बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र 

रोहित शर्मा का विश्व रिकॉर्ड
रोहित शर्मा का विश्व रिकॉर्ड

भारत ने फ्लोरिडा में खेले गए दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज को डकवर्थ-लुईस नियम से 22 रनों से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने पहले खेलते हुए 167/5 का स्कोर बनाया और जवाब में खराब मौसम ने खेल पर प्रभाव डाला और 15.3 ओवर में वेस्टइंडीज़ का स्कोर जब 98/4 था, तब मैच रुका और उसके बाद फिर शुरू नहीं हो पाया और भारतीय टीम ने जीत हासिल कर ली।

आइये नज़र डालते हैं मैच के प्रमुख आंकड़ों पर:

# रोहित शर्मा (107) ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा छक्के के मामले में क्रिस गेल (105) का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा।

# रोहित शर्मा (21) ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा 50 के स्कोर के मामले में विराट कोहली (20) का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा। रोहित ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में चार शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं।

# टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले और दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा (2412 रन) एवं विराट कोहली (2310 रन) हैं।

# टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा चौके का विश्व रिकॉर्ड विराट कोहली (225) के नाम दर्ज़। उन्होंने पहले मैच में तिलकरत्ने दिलशान (223 ) का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा था।

# विराट कोहली (8416 रन): टी20 में किसी भी भारतीय बल्लेबाज के सबसे ज्यादा रन, कोहली ने सुरेश रैना (8392 रन) का रिकॉर्ड तोड़ा।

# रोहित शर्मा - शिखर धवन: टी20 अंतरराष्ट्रीय में 50 से ऊपर की 10वीं साझेदारी और उनसे आगे अब सिर्फ मार्टिन गप्टिल - केन विलियमसन (11) हैं।

# टी20 अंतरराष्ट्रीय में वेस्टइंडीज़ की 57वीं हार और सबसे ज्यादा हार के मामले में बांग्लादेश और श्रीलंका का विश्व रिकॉर्ड बराबर।

# जेफ क्रो: मैच रेफरी के तौर 100वां टी20 अंतरराष्ट्रीय और यह रिकॉर्ड बनाने वाले पहले मैच रेफरी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़