WI vs IND, दूसरा टेस्ट: बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज मुश्किल में, भारत जीत की तरफ अग्रसर

Ankit
भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम

जमैका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन वेस्टइंडीज टीम पहली पारी में महज 117 रनों पर ही ढेर हो गई, जिसके कारण भारत को पहली पारी के आधार पर 299 रनों की बढ़त हासिल हुई। भारत ने अपनी दूसरी पारी 168/4 के स्कोर पर घोषित की और वेस्टइंडीज को 468 रनों का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में कैरेबियाई टीम ने स्टम्प्स तक 45/2 का स्कोर बना लिया है। वेस्टइंडीज को जीत के लिए 423 रनों की दरकार है, जबकि उसके 8 विकेट सुरक्षित हैं।

इससे पहले कल के स्कोर 87/7 से आगे खेलने उतरी वेस्टइंडीज टीम के पुछल्ले बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं कर पाये और मेजबान टीम 117 रनों पर ही सिमट गई। निचले क्रम में रहकीम कॉर्नवाल ने 14 रन बनाये जबकि केमार रोच ने 17 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 6 और मोहम्मद शमी ने 2 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें: न्यूज़ीलैंड ने पहले टी20 में श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई

भारतीय टीम की दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल और केएल राहुल की सलामी जोड़ी जल्द ही पवेलियन लौट गई। मयंक अग्रवाल 4 रन बनाकर 9 के कुल स्कोर पर आउट हुए जबकि केएल राहुल 9 रन बनाकर 36 के कुल स्कोर पर चलते बने। भारतीय कप्तान विराट कोहली भी पहली ही गेंद पर केमार रोच का शिकार बन गये। भरोसेमंद चेतेश्वर पुजारा भी प्रभावित नहीं कर पाये और 27 रन बनाकर 57 के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए।

इसके बाद उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी ने शानदार बल्लेबाजी की और पांचवे विकेट के लिए 111 रनों की अविजित साझेदारी कर टीम को मजबूत बढ़त दिलवा दी। भारत ने 168/4 पर अपनी दूसरी पारी घोषित की। इस दौरान रहाणे (64*) और विहारी (53*) रन बनाकर नाबाद लौटे। वेस्टइंडीज की ओर से केमार रोच ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।

वेस्टइंडीज को कुल 468 रनों का लक्ष्य मिला, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज जॉन कैम्पबेल (16) और क्रैग ब्रैथवेट (3) जल्दी आउट हो गये और मेजबान टीम ने स्टम्प्स तक 45/2 का स्कोर बना लिया है। स्टम्प्स तक डैरेन ब्रावो (18*) और शमराह ब्रूक्स (4*) रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत की ओर से मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा ने एक-एक विकेट झटके।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

भारत :416 और 168/4 (पारी घोषित)

वेस्टइंडीज : 117 और 45/2*

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma