भारत और वेस्टइंडीज के बीच एकदिवसीय सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में बुधवार को खेला जायेगा। विराट कोहली की अगुवाई में टीम ने दूसरा एकदिवसीय मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है। इससे पहले सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।
मेहमान भारत इस मैच को जीतकर एकदिवसीय सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। कप्तान कोहली ने पिछले मैच में शतक जड़ा है, जबकि श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतक लगाकर अपनी उपयोगिता सिद्ध की है। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार भी लय में नजर आये हैं।
टी20 सीरीज में हार के बाद वेस्टइंडीज़ टीम एकदिवसीय सीरीज में भी पिछड़ी हुई है। वेस्टइंडीज की ओर से एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज गेल से टीम को अच्छी शुरूआत की उम्मीद होगी । मेजबान टीम की बल्लेबाजी भारतीय गेंदबाजों के सामने नतमस्तक हुई है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच कब खेला जाएगा?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच बुधवार, 14 अगस्त 2019 को खेला जाएगा।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा एकदिवसीय मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का तीसरा एकदिवसीय मैच क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेला जाएगा।
भारतीय समयानुसार मुकाबला कब शुरू होगा?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा।
यह भी पढ़ें :WI vs IND: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा एकदिवसीय मैच का लाइव प्रसारण किस चैनल पर देख सकते हैं?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज के तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच का लाइव प्रसारण सोनी टेन-1 पर अंग्रेजी में जबकि सोनी टेन-3 पर हिंदी में देख सकते हैं।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे एकदिवसीय मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे एकदिवसीय मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप्प पर देख सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।