वेस्टइंडीज में खेली जा रही टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने शुरुआती दो मैच जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की है। अब तक खेले गए मैचों में ऋषभ पंत ने बल्लेबाजी में निराश किया है। इसके अलावा शिखर धवन भी पूरी तरह से रंग में नहीं दिखे हैं। दूसरी तरफ युवा गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। वॉशिंगटन सुंदर, खलील अहमद और नवदीप सैनी ने अच्छी गेंदबाजी की है।
मेजबान वेस्टइंडीज तीसरा और अंतिम मैच हर हाल में जीतना चाहेगी। पिछले मैच में रोवमैन पॉवेल ने अच्छी बल्लेबाजी की थी जबकि पहले मैच में पोलार्ड अच्छा खेले थे। एविन लुइस, शिमरॉन हेटमायर और कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट को जिम्मेदारी से खेलने की जरुरत है। वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए अपनी गेंदबाजी का स्तर उठाना होगा।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच कब खेला जाएगा?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच मंगलवार, 6 अगस्त 2019 को खेला जाएगा।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मुकाबला कहां खेला जा रहा है?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का तीसरा टी20 मैच प्रोविडेंस स्टेडियम, गयाना में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान
भारतीय समयानुसार किस समय मुकाबला शुरू होगा?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा।
# भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टी20 मैच का लाइव प्रसारण किस चैनल पर देख सकते हैं?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज के तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच का लाइव प्रसारण सोनी टेन-1 पर अंग्रेजी में जबकि सोनी टेन-3 पर हिंदी में देख सकते हैं।
# भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टी20 मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहाँ देखें?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप्प पर देख सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।