आयरलैंड (Ireland Cricket Team) ने वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) को जमैका में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में 5 विकेटों से हरा दिया। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 48 ओवरों में 229 रन बनाए। बारिश की वजह से आयरलैंड को 36 ओवरों में 168 रनों का टार्गेट मिला और उन्होंने 33वें ओवर में 5 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया। हेरी टेक्टर ने नाबाद 54 रनों की पारी खेली।
आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सिर्फ 43 रनों तक उन्होंने अपने 3 अहम विकेट गंवा दिए। शाई होप 17, जस्टिन ग्रीव्स 10 और निकोलस पूरन सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। शामराह ब्रूक्स ने 43 रन बनाए लेकिन इसके बावजूद 93 रनों तक आधी टीम पवेलियन में थी। वहीं 111 रनों तक 7 विकेट गिर गए और ऐसा लगा कि टीम 150 रनों तक सिमट जाएगी।
एंडी मैकब्रायन ने 4 विकेट चटकाकर वेस्टइंडीज को कम स्कोर पर समेटा
हालांकि निचले क्रम में रोमारियो शेफर्ड ने 41 गेंद पर 50 रनों की पारी खेली। वहीं ओडियन स्मिथ ने 19 गेंद पर 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 46 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को 229 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। आयरलैंड की तरफ से एंडी मैकब्रायन ने 4 और क्रेग यंग ने 3 विकेट चटकाए।
बारिश की वजह से आयरलैंड को 36 ओवरों में 168 रनों का टार्गेट मिला। विलियम पोर्टरफील्ड ने 26 और कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने 21 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरूआत दी। इसके अलावा एंडी मैकब्रायन ने भी 35 रन बनाए और हैरी टेक्टर 54 रन बनाकर नाबाद रहे। आयरलैंड ने 32.3 ओवरों में 5 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज के लिए अकील हुसैन ने 2 विकेट चटकाए।