WI vs IRE: आयरलैंड ने पहले टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 4 रन से हराया, पॉल स्टर्लिंग की धुआंधार पारी

Photo-ICC
Photo-ICC

आयरलैंड ने ग्रेनाडा में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज को महज 4 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरिश टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 208 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 7 विकेट पर ही 204 रन बना पाई। पॉल स्टर्लिंग को उनकी धुआंधार पारी (95 रन, 47 गेंद, 6 चौके, 8 छक्के) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले आयरलैंड के कप्तान एंडी बैलबर्नी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज की टीम में ड्वेन ब्रावो ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से वापसी करने के बाद अपना पहला मैच खेला। आयरलैंड की शुरुआत काफी जबरदस्त रही और पहले विकेट के लिए पॉल स्टर्लिंग और केविन ओ ब्रायन की सलामी जोड़ी ने सिर्फ 12.3 ओवर में 154 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। ब्रायन ने 32 गेंद पर 48 रनों की पारी खेली। हालांकि इस अच्छी शुरुआत का फायदा बाकी बल्लेबाज नहीं उठा सके और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते गए। यही वजह रही कि आयरलैंड की टीम 208 रन तक ही पहंच पाई, जबकि शुरुआत के हिसाब से 230 के आस-पास का स्कोर बनना था। ड्वेन ब्रावो की वापसी काफी शानदार रही और उन्होंने सिर्फ 4 ओवरों में 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें: आईपीएल के 5 खिलाड़ी जिन्होंने सिर्फ एक ही सीजन शानदार प्रदर्शन किया और बाद में फ्लॉप रहे

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने भी ताबड़तोड़ शुरुआत की और पहले 9 ओवर में ही 93 रन जड़ दिए। एविन लुईस ने मात्र 29 गेंद पर 53 रनों की पारी खेली और कप्तान किरोन पोलार्ड ने 18 गेंद पर 28 रन बनाए। शेरफेन रदरफोर्ड ने 13 गेंद पर 26 रनों की जबरदस्त पारी खेली। हालांकि आखिर में कैरेबियाई टीम महज 4 रन से पीछे रह गई। जोशुआ लिटिल ने सिर्फ 29 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

संक्षिप्त स्कोर

आयरलैंड : 208/7

वेस्टइंडीज: 204/7

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता