वेस्टइंडीज महिला टीम (West Indies Womens Team) ने ग्रास आइसलेट में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में आयरलैंड महिला टीम को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड वुमेंस टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज ने इस टार्गेट को 16.4 ओवर में ही दो विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। कप्तान हेली मैथ्यूज ने एक और बेहतरीन पारी खेली और 39 गेंद पर 50 रन बनाए। उन्हें उनके ऑलराउंड परफॉर्मेंस (50 रन एवं 1 विकेट) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
आयरलैंड की कप्तान लौरा डेनाली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। एमी हंटर और गैबी ल्युइस की सलामी जोड़ी ज्यादा योगदान नहीं दे पाई और 14 रन के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया। गैबी ल्युइस सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद टीम ने 17 रन पर दूसरा भी विकेट गंवा दिया। सलामी बल्लेबाज एमी हंटर और कप्तान लौरा डेनाली के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई। एमी हंटर ने 35 गेंद पर 33 रन बनाए और डेनाली ने 20 रनों की पारी खेली। हालांकि उन्होंने इसके लिए 35 गेंदें खेली। लोअर ऑर्डर की बल्लेबाज भी ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाईं और टीम सिर्फ 113 के स्कोर तक ही पहुंच पाई।
हेली मैथ्यूज का एक और बेहतरीन प्रदर्शन
टार्गेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को कप्तान हेली मैथ्यूज और रशादा विलियम्स की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरूआत दी। दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 6.1 ओवर में 40 रनों की साझेदारी की। हेली मैथ्यूज ने 39 गेंद पर 9 चौके की मदद से 50 रन बनाए। रशादा विलियम्स ने 16 रन बनाए। निचले क्रम में शिनेल हेनरी ने 12 गेंद पर ताबड़तोड़ 22 रन बनाकर वेस्टइंडीज को टार्गेट तक पहुंचा दिया।