वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप में करेगी खराब प्रदर्शन, उनके ही देश के पूर्व खिलाड़ी ने टीम पर उठाए सवाल

West Indies v England - T20 International Series Fifth T20I
वेस्टइंडीज की वर्ल्ड कप टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं

आगामी टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) की संभावनाओं को लेकर पूर्व तेज गेंदबाज विंस्टन बेंजामिन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनके मुताबिक वेस्टइंडीज की टीम इस टूर्नामेंट में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएगी। विंस्टन ने कहा कि वेस्टइंडीज के पास ऐसी काबिलियत नहीं है कि वो टॉप-4 में भी जगह बना सकें।

वेस्टइंडीज ने आगामी आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2022 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। एविन लुईस ने पिछले वर्ल्ड कप के बाद से पहली बार वापसी की है। इसके अलावा आंद्रे रसेल और सुनील नारेन जैसे बड़े नामों को टीम में शामिल नहीं किया गया है। मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेंस ने कहा कि हमने वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करने के लिए युवा और अनुभव के मिश्रण को चुना है। चयन प्रक्रिया में हमने मौजूदा सीपीएल में खिलाड़ियों को देखा है और इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है।

वेस्टइंडीज टी20 विश्व कप के पहले दौर में अपने पहले मैच में 17 अक्टूबर को स्कॉटलैंड से खेलेगी। वेस्टइंडीज के ग्रुप में ज़िम्बाब्वे और आयरलैंड अन्य टीमें हैं। ग्रुप बी की शीर्ष दो टीमें सुपर 12 में शामिल होंगी। वेस्टइंडीज को टी20 विश्व कप से पहले 5 अक्टूबर और 7 अक्टूबर को दो मैचों की द्विपक्षीय टी20 श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया से खेलना है।

वेस्टइंडीज के पास निरंतरता की कमी है - बेंजामिन

बेंजामिन के मुताबिक वेस्टइंडीज की टीम निरंतरता के साथ नहीं खेल रही है और इसी वजह से उनके चांसेस कम हैं। उन्होंने एनडीटीवी से बातचीत में कहा,

ये टी20 मुकाबला है और अपना दिन होने पर कोई भी जीत सकता है लेकिन अगर आप ओवरऑल क्रिकेट और जरूरतों को देखें तो वेस्टइंडीज की टीम निरंतरता के साथ नहीं खेली है। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि वो अच्छा खेलें लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह उनके लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने का बहुत अच्छा मौका है। मेरे हिसाब से टीम अंतिम-4 में भी जगह नहीं बना पाएगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment