WIW vs INDW: भारतीय महिलाओं ने चौथे टी20 में वेस्टइंडीज को 5 रन से हराया

 भारतीय महिला टीम
भारतीय महिला टीम

भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को पांच टी20 मैचों की सीरीज के चौथे मैच में 5 रन से हराकर 4-0 की अजेय बढ़त प्राप्त कर ली। बारिश के कारण मैच को 9-9 ओवर का कर दिया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने सात विकेट खोकर 50 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 5 विकेट पर 45 रन ही बना पाई। विंडीज खिलाड़ी हैली मैथ्यूज को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। 9 ओवर के मैच में भारतीय महिलाएं ताबड़तोड़ खेलने के प्रयास में आउट होती गईं। पूजा वस्त्राकर ऐसे खिलाड़ी रहीं जिन्हें दहाई का अंक छूने का मौका मिला। उन्होंने दस रन बनाए। भारतीय टीम की अन्य सभी महिलाएं मैदान पर आती रहीं और एक-दो शॉट लगाकर आउट होती रहीं। 9 ओवर में भारत का स्कोर 7 विकेट पर 50 रन रहा। वेस्टइंडीज के लिए हैली मैथ्यूज ने 3 विकेट झटके। फ्लेचर और ग्रीमोंड ने भी 2-2 विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें:जेम्स पैटिनसन एक मैच के लिए सस्पेंड, पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे

लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम भी जल्दी में दिखी। हैली मैथ्यूज,चिनले हेनरी और नताशा मैक्लीन ने दहाई का अंक जरुर छुआ लेकिन यह नाकाफी था। जरूरी रन रेट के हिसाब से रन नहीं बने और टीम 5 विकेट पर 45 रन बनाकर मैच में पांच रन से हार गई। भारत के लिए अनुजा पाटिल ने 2, राधा यादव और दीप्ति शर्मा ने 1-1 सफलता अर्जित की।

संक्षिप्त स्कोर

भारतीय महिला टीम: 50/7 (9 ओवर)

वेस्टइंडीज महिला टीम: 45/5 (9 ओवर)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now