ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन को एक मैच के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सस्पेंड कर दिया है। इसका सीधा अर्थ यह हुआ कि वे पाकिस्तान के खिलाफ ब्रिसबेन में होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। उनके स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम में किसी अन्य खिलाड़ी को भी शामिल करने की घोषणा नहीं की गई।
जेम्स पैटिनसन को लेवन दो की धारा 2।1।3 का दोषी माना गया। इसके अंतर्गत किसी खिलाड़ी को व्यक्तिगत तौर पर गाली देने पर सजा का प्रावधान है। पैटिनसन ने क्वीन्सलैंड के खिलाफ विक्टोरिया की तरफ से शेफील्ड शिल्ड के मैच में ऐसा किया था। उन पर मैदानी अम्पायर जॉन वॉर्ड और शॉन क्रैग ने चार्ज लगाए।
यह भी पढ़ें:विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में बड़े रनों की अहमियत बताई
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने अपनी गलती मानी और कहा कि गर्म माहौल में यह सब हुआ और मैं मानता हूं कि मैंने गलती की है। मैंने उसी समय विपक्षी टीम और अम्पायरों से माफी माँगी। मैंने गलत किया है और इसके लिए मिली सजा को स्वीकार करता हूं। मैं एक टेस्ट मैच मिस करूँगा लेकिन स्टेंडर्ड सेट किये गए हैं और पूरी गलती मेरी ही है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान टिम पेन ने पैटिनसन के इस व्यवहार पर निराशा जताई। उन्होंने कहा कि इस गेंदबाज ने खुद और ग्रुप को नीचे गिरा दिया। हम अपने बर्ताव में ऊँचे मानक सेट करते हैं, पिछली रात हम दोनों ने बात भी की। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की तरह हम घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और वहां भी आगे से नेतृत्व करना चाहिए।
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ पर भी अम्पायर के निर्णय पर असंतुष्टि जताने पर पच्चीस फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया। न्यू साउथवेल्स के लिए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए ऐसा हुआ।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।