भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में बड़े रन बनाने की अहमियत को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे पता है एक युवा खिलाड़ी के लिए यह कितना अहम होता है। सीनियर होने के नाते युवा खिलाड़ियों को यह बताना जरुरी होता है कि आपको कहाँ फोकस करना है और क्या करने की जरूरत है। मयंक अग्रवाल के दोहरे शतक पर कोहली बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ी के लिए बड़े रन आना अहम होता है। इसे मैं जानता हूँ और मैंने भी गलतियाँ की है। सीनियर होने के नाते हमारा फर्ज बनता है कि युवा खिलाड़ियों को बताया जाए कि आपको फोकस रखना है। अगली छह गेंद काफी अहम हैं इसलिए वह खुद को फ्रेश मन से तैयार करता है। खिलाड़ी फॉर्म में हो, तो उसे यह सब बताना जरूरी होता है।
यह भी पढ़ें:रजत शर्मा ने डीडीसीए के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफ़ा
विराट कोहली इंदौर टेस्ट में मयंक अग्रवाल के दोहरे शतक से काफी खुश नजर आ रहे थे और उनकी तारीफ हुए उन्होंने ये बातें कही। मैच के बाद उनकी ख़ुशी चेहरे पर साफ़ तौर पर देखी जा सकती थी। हालांकि उनका बल्ला बिना खाता खोले ही शांत हो गया था लेकिन भारतीय टीम ने बांग्लादेश को एक पारी और 130 रन से शिकस्त देने में कामयाबी हासिल की।
मयंक अग्रवाल ने करियर का श्रेष्ठ स्कोर बनाते हुए 243 रन की पारी खेली। टेस्ट क्रिकेट में उनका यह दूसरा दोहरा शतक था। मयंक अग्रवाल की बेहतरीन पारी की बदौलत ही टीम इंडिया ने पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा कर मेहमान को पारी से हार झेलने पर मजबूर कर दिया। सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है और अगला मुकाबला डे-नाइट होगा। कोलकाता के ईडन गार्डंस में इसकी तैयारियां चल रही हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।