वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच एक और मुकाबले का रोमांचक अंत, आखिरी ओवर में कीवी टीम की जीत

न्यूजीलैंड की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला (PIC : WHITE FERNS)
न्यूजीलैंड की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला (PIC : WHITE FERNS)

एंटिगा में खेले गए पांच मैचों की सीरीज (WI-W vs NZ-W) के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज महिला टीम को 6 विकेट से हराकर न्यूजीलैंड महिला टीम ने सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंचा दी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 107/5 का स्कोर खड़ा किया, जवाब में न्यूजीलैंड ने एक गेंद शेष रहते 108/4 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। न्यूजीलैंड की धाकड़ ओपनर सूजी बेट्स को अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और 11 रन के स्कोर पर कप्तान हेली मैथ्यूज 8 रन बनाकर आउट हो गईं। पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाली आलिया एलेन 13 रन का ही योगदान दे पाईं। शीडन नेशन 10 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। चौथे विकेट के लिए कायशोना नाइट और शिनेल हेनरी ने 31 रन जोड़े तथा स्कोर को 89 तक ले गईं। नाइट ने टीम के लिए सर्वाधिक 42 रन बनाये। हेनरी ने आखिरी ओवर में तूफानी बल्लेबाजी की और कुल 18 रन आये। वह 24 रन बनाकर पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुईं। न्यूजीलैंड के लिए हेली जेनसेन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। ईडन कार्सन ने भी दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी रही। सोफी डिवाइन और सूजी बेट्स की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 37 रन जोड़े। डिवाइन 8 रन बनाकर करिश्मा रामहैरक का शिकार बनीं। बेट्स को अमेलिया केर का साथ मिला और दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी की मदद से स्कोर को 89 तक पहुँचाया। इस बीच बेट्स ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया और वह 54 रन बनाकर आउट हुईं। 91 के स्कोर पर न्यूजीलैंड ने दो विकेट और खो दिए लेकिन लक्ष्य के छोटे होने के कारण 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जीत हासिल कर ली।

पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टी20 मुकाबला इसी मैदान पर 2 अक्टूबर को खेला जायेगा। दोनों टीमों की कोशिश जीत दर्ज करते हुए बढ़त बनाने की होगी।

Quick Links