IND vs AUS: टेस्ट में डेब्यू करने के बाद सूर्यकुमार यादव ने सोशल मीडिया पर किया खास पोस्ट, सपनों को लेकर कही अहम बात 

Neeraj
पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री से टेस्ट कैप लेते हुए सूर्यकुमार यादव
पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री से टेस्ट कैप लेते हुए सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का टेस्ट क्रिकेट खेलने का इंतजार आखिरकार गुरुवार (9 फरवरी) को खत्म हो गया, क्योंकि उन्हें बॉर्डर-गावस्कर में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया (Indian Cricket Team) की प्लेइंग XI में शामिल किया गया है। सीमित ओवरों के फॉर्मेट में 32 वर्षीय बल्लेबाज ने 2021 में अपना डेब्यू किया था लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू करने के लिए उन्हें लम्बा इंतज़ार करना पड़ा।

बता दें कि श्रेयस अय्यर चोटिल हो जाने की वजह से पहले टेस्ट से बाहर हो गए थे। ऐसे में उनकी जगह शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव में से किसी एक को प्लेइंग XI में मौका मिलना तय था और भारतीय टीम मैनेजमेंट ने सूर्या के ऊपर भरोसा जताया। दाएं हाथ के बल्लेबाज को परिवार के सदस्यों की उपस्थिति के बीच पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री के हाथों अपनी टेस्ट कैप मिली। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद, सूर्या ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये अपने टेस्ट डेब्यू को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं और बताया कि, यह उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा था। साथ में सूर्या ने अपने साथी खिलाड़ी केएस भारत को भी टेस्ट डेब्यू करने की बधाई दी है। इस पोस्ट को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

सपने किस से बनते हैं...कैप नंबर 304, बधाई हो साथी डेब्यूटेंट केएस भारत।

गौरतबल है कि सूर्यकुमार यादव भारत की ओर से टेस्ट में डेब्यू करने वाले 304वें और केएस भारत 305वें खिलाड़ी बने हैं। इसके साथ सूर्या 30 साल की उम्र के बाद क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी हैं।

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 177 रनों पर सिमटी

इस मुकाबले में पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला। भारतीय गेंदबाजों ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर मेहमान टीम को पहली पारी में 177 रनों पर ढेर कर दिया। जवाबी पारी में भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 77/1 का स्कोर बना लिया था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now