भारतीय टीम ने आखिरी बार चटोग्राम में कब खेला था टेस्ट मैच और तब क्या हुआ था ?

India Nets Session
नेट सेशन के दौरान वीरेंदर सहवाग

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच आज से दो टेस्ट मैचों की शुरूआत हो गई है। चटोग्राम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हुए भारतीय टीम के लिहाज से ये दोनों ही टेस्ट मैच काफी अहम हैं और उन्हें अपने मैच जीतने होंगे। हालांकि अपने होम कंडीशंस में बांग्लादेश को हराना इतना आसान नहीं होगा। वनडे सीरीज में अपने परफॉर्मेंस से उन्होंने दिखा दिया है कि वो टेस्ट मैच में भी चौंका सकते हैं।

Ad

बांग्लादेश ने भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से मात देकर सीरीज अपने नाम की। अब दोनों टीमें एक बार फिर से टेस्ट सीरीज में आमने-सामने हैं। अगर टीम इंडिया अपने दोनों ही मैच जीत लेती है तो फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस में बनी रहेगी।

चटोग्राम की अगर बात करें तो यहां पर 2011 वर्ल्ड कप के मुकाबले भी हुए थे। यहां पर 20 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। इस पिच पर रन काफी ज्यादा बनते हैं और पेसर्स को कम मदद मिलती है। इसी वजह से स्पिनर्स की भूमिका काफी अहम हो जाती है।

भारत ने यहां 12 साल पहले कोई टेस्ट मुकाबला खेला था। साल 2010 में तब टीम इंडिया ने उस मुकाबले में जीत हासिल की थी। उस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 243 रन बनाए थे और सचिन तेंदुलकर ने बेहतरीन शतक लगाया था। शाकिब अल हसन और शहादत हुसैन दोनों ने पांच-पांच विकेट लिए थे।

गौतम गंभीर ने दूसरी पारी में शतक लगाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया था

जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 242 रन बनाए थे। महमदुल्लाह ने 69 रनों की पारी खेली थी और मुशफिकुर रहीम ने 44 रन बनाए थे और सातवें विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी की थी। जहीर खान ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। वहीं अमित मिश्रा ने भी 3 ही विकेट चटकाए थे। दूसरी पारी में भारतीय टीम ने गौतम गंभीर के शतक के बदौलत 413/8 रन बनाए और बांग्लादेश को बड़ा टार्गेट दिया। इसके जवाब में मेहमान टीम 301 रन बना पाई थी और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications