दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (SA vs IND) का आगाज 26 दिसंबर होगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जायेगा। टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का नेतृत्व अनुभवी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करेंगे, जिनके लिए बतौर कप्तान यह पहला दक्षिण अफ्रीकी दौरा है। रोहित ने वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारतीय टीम की हार से एक भी मुकाबला नहीं खेला है, ऐसे में उनकी वापसी को लेकर फैंस काफी उत्साहित भी हैं। दौरे पर खेली गई T20I और वनडे सीरीज से उन्होंने आराम लिया था लेकिन अब टेस्ट सीरीज में उन पर कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है।
रोहित शर्मा ने साल 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज से ही टेस्ट में ओपनिंग करने की शुरुआत की थी और इसके बाद इस फॉर्मेट में लगातार सफलता हासिल की। हालाँकि, दक्षिण अफ्रीका में उनके आंकड़े उतने खास नहीं हैं, जो कि उनके ओपनर बनने से पहले के हैं। पिछली बार दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले वह चोटिल हो गए थे और बाहर हो गए थे।
रोहित शर्मा के दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट आंकड़ों पर एक नजर
रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में अभी तक दो बार दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया है। उन्होंने पहली बार 2013-14 में दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर दो टेस्ट मुकाबले खेले थे, जिसमें उनके बल्ले से 11.25 की खराब औसत से सिर्फ 45 रन निकले थे। इसके बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज को 2017-18 में फिर से मौका मिला लेकिन इस बार भी उनका बल्ला खामोश रहा और वह खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए। इस बार उन्होंने दो मैचों में 19.50 की औसत से सिर्फ 78 रन बनाये।
अगर रोहित के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ओवरआल टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें, तो उनके नाम नौ मैचों में 42.37 की औसत से 678 रन दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक भी लगाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 212 रन हैं।
भारतीय फैंस चाहेंगे कि रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका में अपने खराब टेस्ट आंकड़ों में सुधार करें और भारत को पहली सीरीज जीत दिलाने में अहम भूमिका भी निभाएं।