इंदौर के होल्कर स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने छक्कों की झड़ी लगा दी। दोनों बल्लेबाज श्रीलंका के गेंदबाजो पर सुनामी बन कर टूटे। इसकी बदौलत भारतीय टीम ने टी20 का अपना सर्वाधिक स्कोर बनाया। भारतीय टीम ने 260 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और श्रीलंका की टीम को करारी शिकस्त दी। कप्तान रोहित शर्मा ने जहां 35 गेंदों पर धुआंधार शतक लगाया तो के एल राहुल ने भी 49 गेंदों पर 89 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 लंबे-लंबे छक्के लगाए, जबकि रोहित शर्मा ने 10 छक्के जड़े। रोहित शर्मा तो लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं लेकिन लोकेश राहुल के जबरदस्त छक्कों का राज सामने आ गया है। पहले केएल राहुल से छक्के नहीं लगते थे लेकिन उनके कोच की एक सलाह ने उनकी किस्मत बदल कर रख दी। छक्के नहीं लगा पाने की समस्या का निदान राहुल ने अपने कोच से पूछा तो उन्होंने कहा कि जब तुमसे छक्के नहीं लग पाते तो तुम गेंद को स्टेडियम के बाहर पहुंचाने के लक्ष्य के साथ अभ्यास करो। लोकेश ने इस पर अमल करते हुए अभ्यास करना शुरू किया और आज वो जबरदस्त लंबे-लंबे छक्के लगा रहे हैं। इसका एक नमूना श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भी देखने को मिला। गौरतलब है भारतीय टीम ने इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 में श्रीलंका को 88 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा के रिकॉर्ड शतक और केएल राहुल की बेहतरीन पारी की बदौलत 260/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में श्रीलंकाई पारी 18वें ओवर में 172 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। केएल राहुल ने 49 गेंद पर 5 चौके और 8 छक्कों की मदद से 89 रन बनाए। हालांकि वो अपना शतक नहीं पूरा कर सके।