IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे चढ़ जाएगा बारिश की भेंट? जानिये विशाखापट्ट्नम के मौसम का हालिया अपडेट 

विशाखापट्ट्नम में बारिश की संभावना जताई जा रही है (PIC - Twitter)
विशाखापट्ट्नम में बारिश की संभावना जताई जा रही है (PIC - Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज (IND vs AUS) खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला विशाखापट्ट्नम के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी और 1-0 से आगे है। ऐसे में दूसरे वनडे में भी टीम जीत दर्ज सीरीज में अजेय बढ़त लेना चाहेगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया का प्रयास मुकाबला जीतकर सीरीज को निर्णायक मैच तक ले जाने का होगा। हालाँकि, दोनों ही टीमों के लिए बारिश परेशानी बन सकती है, क्योंकि विशाखापट्ट्नम का मौसम पिछले कुछ समय से ख़राब चल रहा है और आप जानना चाहेंगे कि आज विशाखापट्ट्नम का मौसम कैसा है। इसी वजह से हम आपके लिए पूरी जानकारी लेकर आये हैं।

पिछले कुछ दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो रही है और विशाखापट्ट्नम भी इसकी चपेट में है। यहाँ भी काफी समय से बारिश हो रही है और सबके मन में सवाल है कि क्या बारिश की वजह से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे रद्द होगा। बताना चाहेंगे कि मुकाबला रद्द होने की संभावना कम है लेकिन मैच के दौरान बारिश का खलल जरूर देखने को मिलेगा। विशाखापट्ट्नम में आज हल्की बारिश का अनुमान है और इस वजह से दोनों पारियों में प्रभाव देखने को मिल सकता है। यहाँ पर तापमान 26 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। वहीं बारिश होने के लगभग 80% आसार जताये जा रहे हैं।

वनडे सीरीज के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड

भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, इशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल , उमरान मलिक, जयदेव उनादकट

ऑस्ट्रेलिया टीम : ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लैबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, शॉन एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, डेविड वॉर्नर, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी , नाथन एलिस

Quick Links

Edited by Prashant Kumar