भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच शुक्रवार को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा। साउथैम्पटन का मैदान इस ऐतिहासिक मैच का साक्षी बनेगा। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार इस तरह के किसी टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा। वर्ल्ड क्रिकेट की नजरें इस मैच पर है और फैन्स भी खासे उत्साहित हैं।
विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक तालिका में टॉप स्थान हासिल किया और न्यूजीलैंड की टीम दूसरे स्थान पर रही। इस तरह इन दोनों टीमों को फाइनल मैच में खेलने का मौका मिला। स्टेडियम में सीमित दर्शक होंगे लेकिन टीवी पर देखने वालों की तादाद काफी होगी।
भारत-न्यूजीलैंड WTC फाइनल कब और कहाँ देखें
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल मैच शुरू होने का भारतीय समय दोपहर 3 बजकर 30 मिनट था लेकिन अब इसे बदलकर 3 बजे करने की खबरें आई है। ब्रिटिश समय के अनुसार यह मैच सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। स्टार स्पोर्ट्स चैनल भारत में 5 भाषाओं में मैच का लाइव टीवी कवरेज प्रदान करेगा। हॉटस्टार एप पर भी मैच का सीधा प्रसारण होगा। इसके अलावा फेसबुक पर भी आईसीसी क्लिप्स चलाएगा। स्टार स्पोर्ट्स आईसीसी का आधिकारिक ब्रॉडकास्टर है इसलिए उसे प्रसारण का मौका मिला है।
भारत के अलावा भी कई देशों में मुकाबले का प्रसारण अलग-अलग चैनलों पर किया जाएगा। अफ्रीका, अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया आदि महाद्वीपों में मैच का प्रसारण होगा। एशिया में पाकिस्तान ऐसा देश है जहाँ मैच का प्रसारण नहीं होगा। आईसीसी द्वारा जारी लिस्ट में पाकिस्तान का नाम ब्रॉडकास्टिंग देशों में नहीं है।
भारतीय टीम ने पिछले कुछ समय से साउथैम्पटन में ही रहते हुए अभ्यास किया है। न्यूजीलैंड का पलड़ा थोड़ा भारी कहा जा सकता है क्योंकि कीवी टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली है और इसमें 1-0 से जीत भी हासिल की है।