Dhanashree Verma on Marrying With Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का रिश्ता सुर्खियों में बना हुआ है। दोनों के रिश्ते को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि जल्द ही धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का तलाक हो सकता है। दोनों ने साल 2025 की शुरुआत में एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो भी कर दिया था। इस वाकये को पूरा एक महीना हो गया है, लेकिन युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा में से किसी ने भी अभी तक तलाक की खबरों का न तो खंडन किया है और न ही इसकी पुष्टि की है।
इस बीच, युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की पर्सनल लाइफ को लोगों ने जमकर खंगाला है। जब दोनों के तलाक की खबर सोशल मीडिया पर आई, तो फैंस धनश्री वर्मा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। फैंस का मानना है कि धनश्री वर्मा को युजवेंद्र चहल से प्यार नहीं है और उन्होंने उनका फायदा उठाया है। वहीं, एक पॉडकास्ट के दौरान धनश्री वर्मा ने इस बात को माना कि उन्हें युजवेंद्र चहल से शादी करने का खूब फायदा मिला है। इस बात को उन्होंने एक पॉडकास्ट के दौरान बताया था।
युजवेंद्र चहल से शादी करने के बाद धनश्री वर्मा को हुआ था जबरदस्त फायदा
दरअसल, एक साल पहले युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा मशहूर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के शो पर पहुंचे थे, जहां दोनों की पर्सनल लाइफ को भी रणवीर ने खूब खंगाला था। उस दौरान रणवीर ने धनश्री वर्मा से एक खास सवाल किया था, "क्रिकेट को आपने अपनी नजरों से कैसे समझा?" इस पर धनश्री वर्मा कहती हैं, "क्रिकेटर्स देश को रिप्रजेंट करते हैं, इससे ज्यादा आप और ज्यादा गर्व महसूस नहीं कर सकते।" धनश्री वर्मा आगे कहती हैं, "मैं बहुत लकी हूं कि मुझे युजी की वजह से यह फायदा मिला है। उनकी वजह से मुझे ऐसा सर्कल मिला है, जहां लोग अपने काम पर पूरी तरह से फोकस करते हैं। उनका फोकस सिर्फ काम और काम होता है। कोई सोशल लाइफ नहीं, कोई और काम नहीं, बस पूरा फोकस क्रिकेट। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि युजी से मेरी शादी हुई और उनकी वजह से मुझे इस तरह के लोग मिले।"