Yuzvendra Chahal vs Dhanashree Verma: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का रिश्ता इस वक्त सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। इन सबके बीच तलाक की पुष्टि तो नहीं हुई है, लेकिन धनश्री वर्मा को लेकर सोशल मीडिया पर एक नई खबर आ रही है कि दोनों के बीच सेटलमेंट हो गया है। दावे के मुताबिक, चहल ने धनश्री वर्मा के साथ सेटलमेंट करने के लिए उन्हें करोड़ों रुपये की रकम दी है। आपको बताते हैं आखिर पूरा माजरा क्या है।
क्या युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का हो गया सेटलमेंट?
सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के रिश्ते को लेकर एक नया दावा किया गया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि चहल ने धनश्री वर्मा के साथ सेटलमेंट करने के लिए 60 करोड़ रुपये उन्हें दिए हैं। हालांकि, इस मामले में अभी तक युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने कोई भी प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। इसलिए इस खबर की पुष्टि नहीं हो पाई है कि युजवेंद्र चहल धनश्री वर्मा को रुपये देंगे या यह महज अफवाह साबित होगी।
सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के रिश्ते को लेकर लिखा गया है कि क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को अपनी पत्नी को गुजारा भत्ता के रूप में यह बड़ी रकम देनी होगी। हालांकि, यह जानकारी पूरी तरह से अफवाह हो सकती है, क्योंकि अब तक तलाक या सेटलमेंट के बारे में कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं गौर करने वाली बात यह भी है कि धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने अभी तक तलाक की खबर की पुष्टि नहीं की है, और न ही तलाक की खबरों का खंडन किया है, ऐसे में दोनों के रिश्ते की गुत्थी सुलझ ही नहीं पा रही है। इसी बीच करोड़ों रुपये के सेटलमेंट की खबर भी सामने आ गई है।
धनश्री वर्मा की नेटवर्थ
धनश्री वर्मा पेशे से कोरियोग्राफर हैं, वहीं वे जल्द ही तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में नजर आने वाली हैं। उन्होंने मॉडलिंग और डांस के जरिए अच्छी खासी कमाई कर ली है। सोशल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धनश्री वर्मा की नेटवर्थ करीब 24 करोड़ रुपये है। फिल्मों में काम करने के बाद उनकी नेटवर्थ में और ज्यादा इजाफा देखने को मिलेगा।