युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर शेयर की खास स्टोरी, इस चीज को बताया सबसे खतरनाक जहर; इशारों-इशारों में कही बड़ी बात! 

युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल की तस्वीर (photo credit: instagram/yuzi_chahal23)

Yuzvendra Chahal share Late Ratan Tata's quote: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी युजवेंद्र चहल की पर्सनल लाइफ में इन दिनों कुछ सही नहीं चल रहा है। लेकिन उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी किसी और दिशा में इशारा कर रही है। कुछ समय से युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें सुर्खियों में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक कंफर्म है। तलाक की खबरों के बीच युजवेंद्र चहल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बड़ी बात कहने का प्रयास किया है।

युजवेंद्र चहल ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी

युजवेंद्र चहल ने शुक्रवार रात अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने देश के दिग्गज उद्योगपति दिवंगत रतन टाटा की तस्वीर शेयर की है। तस्वीर पर रतन टाटा के विचार लिखे हुए हैं। इस पर इंग्लिश में एक क्वोट लिखा है, जिसका हिंदी में मतलब है - "सबसे खतरनाक जहर है उपलब्धि की भावना। इसका इलाज है हर शाम यह सोचना कि कल क्या बेहतर किया जा सकता है।" चहल अपनी स्टोरी के जरिए क्या कहना चाह रहे हैं, इसके बारे में स्पष्ट रूप से वही बता सकते हैं।

युजवेंद्र चहल ने शेयर की इंस्टाग्राम पोस्ट (photo credit: instagram/yuzi_chahal23)
युजवेंद्र चहल ने शेयर की इंस्टाग्राम पोस्ट (photo credit: instagram/yuzi_chahal23)

लोग अपनी स्टोरी या व्हाट्सएप स्टेटस में अपने मन और दिन के हिसाब से चीजें शेयर करते हैं। आजकल इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए यह पता चल जाता है कि उनके जीवन में क्या चल रहा है।

तलाक की खबरों का अभी तक नहीं दिया जवाब

गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा को पिछले कई महीनों से कैमरे के सामने एक साथ नहीं देखा गया है। वहीं साल की शुरुआत में चहल ने धनश्री वर्मा को इंस्टाग्राम पर न सिर्फ अनफॉलो किया, बल्कि उनकी तस्वीरों को भी अपनी प्रोफाइल से हटा दिया। हालांकि, धनश्री वर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल से युजवेंद्र चहल की तस्वीरें अभी तक नहीं हटाई हैं, लेकिन उन्होंने चहल को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो जरूर कर दिया है। तभी से दोनों के तलाक की खबरें और तेज हो गईं। इस वाकये को बीते काफी दिन हो गए हैं, लेकिन चहल और धनश्री ने इस मामले पर कुछ नहीं कहा है और न ही तलाक की खबरों का खंडन किया है। दोनों की इंस्टाग्राम स्टोरी को देखकर लगता है कि वे एक-दूसरे पर इशारों-इशारों में तंज कस रहे हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications