भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के बेहतरीन ऑल राउंडर्स में से एक हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जब हार्दिक पांड्या को बड़ी जिम्मेदारी दी जाती है तो वो एक अलग तरह के क्रिकेटर बन जाते हैं। उन्होंने इसके लिए आईपीएल का उदाहरण दिया, जहां पांड्या ने कप्तानी करते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया।
हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2022 के लिए गुजरात टाइटंस का कप्तान नियुक्त किया गया था और उन्होंने पहले ही सीजन में टीम को चैंपियन बना दिया। यही नहीं उनका परफॉर्मेंस गेंद और बल्ले से भी काफी शानदार रहा और काफी जिम्मेदारी के साथ उन्होंने खेला।
हार्दिक पांड्या को जिम्मेदारियां पसंद हैं - रवि शास्त्री
आईपीएल 2022 में जिस तरह का परफॉर्मेंस हार्दिक पांड्या ने दिया उससे रवि शास्त्री काफी प्रभावित हैं। उनके मुताबिक जिम्मेदारी मिलने पर हार्दिक पांड्या काफी अलग लेवल के खिलाड़ी बन जाते हैं। उन्होंने कहा,
हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइंटस टीम ने सेलेक्ट किया था और वहां पर उनको कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली। इससे उन्हें काफी फायदा हुआ। जैसे ही हार्दिक को जिम्मेदारी मिलती है वो एक अलग लेवल के क्रिकेटर बन जाते हैं।
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने सबसे पहले गेंदबाजी में बड़ा कारनामा किया और इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद बल्लेबाजी में संकट के समय टीम के साथ खड़े हुए और पंत के साथ बेहतरीन साझेदारी करके मैच में इंडियन टीम की वापसी कराई। उन्होंने सिर्फ 55 गेंद पर 10 चौके की मदद से 71 रनों की शानदार पारी खेली।
यही वजह रही कि भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।