जब खूंखार शोएब अख्तर को इस भारतीय गेंदबाज ने जड़ा गगनचुंबी छक्का, पूरे पाकिस्तान में छा गया था सन्नाटा

शोएब अख्तर की गेंदबाजी में जड़ा लंबा छक्का (Image Credit: X/ @satisfyingcric @ICC)
शोएब अख्तर की गेंदबाजी में जड़ा लंबा छक्का (Image Credit: X/ @satisfyingcric @ICC)

Lakshmipathy Balaji hit long six against Shoaib Akhtar: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने वाले लक्ष्मीपति बालाजी को तेज गेंदबाज के रूप में जाना जाता है। उन्होंने भारतीय टीम में अपना टेस्ट डेब्यू 8 अक्टूबर 2003 को न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में किया था। लेकिन उनकी पूरी दुनिया में चमक तब देखने को मिली, जब उन्होंने पाकिस्तान के खूंखार तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की गेंद पर गगनचुंबी छक्का मारा था। उस दौरान उनका बल्ला टूट गया था। लेकिन उनके बल्ले से निकला यह छक्का पूरे पाकिस्तान में सन्नाटा ला दिया।

टीम इंडिया साल 2004 में पाकिस्तान का दौरा कर रही थी और सौरव गांगुली की अगुवाई वाली टीम में लक्ष्मीपति बालाजी भी मौजूद थे। उस टीम में वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और युवराज सिंह जैसे धाकड़ बल्लेबाज थे। लेकिन लक्ष्मीपति बालाजी के चर्चे इस दौरे से पहले काफी ज्यादा हो रहे थे। बालाजी ने इस दौरे से पहले अच्छी गेंदबाजी की थी। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को उसके घर में ही वनडे श्रृंखला को 3-2 से जीता था।

खूंखार गेंदबाज शोएब अख्तर को छक्का जड़कर कराया था चुप

इस दौरे पर बालाजी ने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अपनी छाप छोड़ी थी। लेकिन उनके चर्चे ज्यादा तब बढ़ गए, जब उन्होंने तीसरे वनडे में पाकिस्तान टीम के खूंखार बॉलर शोएब अख्तर को लंबा छक्का जड़ दिया। गगनचुंबी छक्का खाने के बाद शोएब अख्तर की शक्ल देखने लायक था, उनकी आंखें लाल हो चुकी थी। उस समय अख्तर का खौफ पूरी दुनिया के बल्लेबाजों में बना हुआ था। लेकिन बालाजी छक्का मारकर उनके सामने हंस रहे थे। पूरे 5 मैचों की वनडे श्रृंखला के दौरान लक्ष्मीपति बालाजी ने 45 रन बनाए थे। इस दौरान 36 रन केवल बाउंड्री से लगे थे।

आईपीएल में भी अपना परचम लहरा चुके हैं लक्ष्मीपति बालाजी

लक्ष्मीपति बालाजी ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 30 वनडे, 8 टेस्ट और 5 टी20i खेला है। 30 वनडे मुकाबले में उनके नाम 34 विकेट हैं। वहीं टेस्ट मैच में 15 पारियों में 27 विकेट और टी20 में 5 मैच खेलकर 10 विकेट लिए हैं। आईपीएल में भी उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाईट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले हैं। बालाजी ने कुल 73 आईपीएल मैचों में 76 विकेट चटकाए हैं। वहीं, 2028 रन भी उन्होंने आईपीएल करियर में बनाए हैं। इस तेज गेंदबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में ही किंग्स 11 पंजाब के खिलाफ हैट्रिक ली थी और इतिहास बना दिया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now