IND vs BAN: कानपुर टेस्ट के पहले दिन बारिश ने मजा किया किरकिरा, खेल जल्दी हुआ खत्म

बारिश के कारण मैदान को ढक दिया गया (Photo Credit: X/@BCCI)
बारिश के कारण मैदान को ढक दिया गया (Photo Credit: X/@BCCI)

India vs Bangladesh second test day 1 play stumps early Due to incessant rains: कानपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच शुक्रवार से दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच की शुरुआत हुई लेकिन पहला दिन बारिश के कारण जल्दी समाप्त हो गया। मुकाबले में सुबह से ही बारिश का असर देखने को मिला और दिन का खेल भी इसी वजह से दूसरे सत्र में ही खत्म करना पड़ा। पूरे दिन कुल 35 ओवर का ही रोमांच हुआ, जिसमें बांग्लादेश ने 107/3 का स्कोर बनाया। भारत की तरफ से विकेट लेने के मामले में सबसे आगे आकाश दीप रहे, वहीं रविचंद्रन अश्विन ने भी एक सफलता अपने नाम की।

Ad

बारिश की वजह से खेल जल्दी हुआ समाप्त

कानपुर टेस्ट के पहले ही शुरूआती दो दिन भारी बारिश की संभावना जताई गई थी। गुरुवार की रात में हल्की बारिश हुई लेकिन मैच की सुबह ऐसा देखने को नहीं मिला। हालांकि मैदान गीला होने कारण टॉस एक घंटा देरी से हो पाया और खेल भी सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ। पहला सत्र जब समाप्त हुआ, तभी मैदान पर कवर आ गए थे और इसके बाद दूसरा सत्र दोपहर 1 बजकर 25 मिनट पर शुरू हुआ। हालांकि, इस सत्र में ज्यादा खेल नहीं हो पाया और सिर्फ नौ ओवर ही डाले गए, जबकि इससे पहले 26 ओवर का एक्शन हुआ था। बीसीसीआई ने X पर ट्वीट करते हुए बताया कि बारिश के कारण पहले दिन का खेल जल्दी समाप्त कर दिया गया है।

Ad

कैसा रहा अभी तक मैच का हाल?

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाजों के लिए मददगार परिस्थितियों को देखते हुए, टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन शुरूआती कुछ ओवर्स में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को विकेट नहीं मिला। इसके बाद, रोहित ने पारी के नौवें ओवर की आकाश दीप को जिम्मेदारी सौंपी और उन्होंने आते ही अपनी टीम को सफलता दिला दी। बांग्लादेशी ओपनर जाकिर हसन अपना खाता खोले बिना ही आउट हो गए, वहीं उनके जोड़ीदार शादमान इस्लाम भी 24 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद दूसरे सत्र में नजमुल होसैन शान्तो (31) की पारी का अंत अश्विन ने किया और उन्हें एलबीडबल्यू आउट किया। खेल समाप्त होने तक मोमिनुल हक 40 और मुशफिकुर रहीम 6 रन बनाकर नाबाद थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications