'अपना लड़का है' - जब नरेंद्र मोदी ने रविंद्र जडेजा को लेकर एमएस धोनी से कही थी खास बात, ऑलराउंडर खिलाड़ी ने बताया पूरा वाकया 

रविंद्र जडेजा, मोदी से पहली पर 2010 में मिले थे
रविंद्र जडेजा, मोदी से पहली पर 2010 में मिले थे

भारतीय टीम (Team India) के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हाल के समय में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में यह खिलाड़ी घुटने की इंजरी के चलते टीम का हिस्सा नहीं बन पाया था। जडेजा जैसे दिग्गज ऑलराउंडर की कमी उस टूर्नामेंट में टीम में साफ़ झलक रही थी। टी20 के मेगा इवेंट में भारत को इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइनल में हारकर बाहर होना पड़ा था। पिछले कई सालों से टीम इंडिया में जडेजा की गिनती टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में होती है।

Ad

बाएं हाथ का यह दिग्गज खिलाड़ी गेंद, बल्ले और अपनी चुस्त फील्डिंग के जरिये टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने में हमेशा सक्षम रहा है। जडेजा ने भारत के लिए आखिरी मैच एशिया कप में हांगकांग के खिलाफ खेला था। इन दिनों 33 वर्षीय यह खिलाड़ी अपनी घुटने की चोट से उबर रहा है। इसी बीच जडेजा ने उस किस्से के बारे में जिक्र किया जब करीब एक दशक पहले वो पहली बार भारत के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले थे।

जडेजा के मुताबिक साल 2010 में वो पहली बार मोदी से अहमदाबाद में मिले थे। उस समय मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे। भारतीय टीम एक मुकाबले के लिए अहमदाबाद पहुंची थी और उस समय टीम के कप्तान एमएस धोनी थे। जडेजा ने बताया कि जब धोनी ने मेरी मुलाकात मोदी जी से करवाई तब उन्होंने हँसते हुए एक दिलचस्प बात की कही थी।

यहाँ देखें जडेजा का वीडियो

फ्री प्रेस जर्नल द्वारा पोस्ट किये गए इस वीडियो में जडेजा ने बताया कि मोटेरा स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हमारा मैच था। माही भाई उस समय टीम के कप्तान थे और उन्होंने मुझे उनसे मिलवाया। मोदी साहब ने बोला कि भाई ये तो अपना लड़का है, ध्यान रखना। उन्होंने ऐसा मुस्कुराते हुए कहा था। इतने बड़े कद का व्यक्ति आपके पास आता है और व्यक्तिगत रूप से यह कहता है तो एक अलग सा एहसास होता है। जब उन्होंने यह कहा तो मुझे बहुत अच्छा लगा था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications