When Will Rohit Sharma and Virat Kohli play next match for Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) को 7 रन से हराकर टीम इंडिया ने 17 साल बाद इस फॉर्मेट में ख़िताब अपने नाम किया। हालांकि, इस जीत की ख़ुशी के साथ-साथ विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा करके फैंस को 440 वोल्टस का झटका भी दिया था। अब दोनों दिग्गज भारत के लिए कोई टी20 मैच नहीं खेलेंगे। ऐसे में ज्यादातर फैंस के मन में सवाल होगा कि विराट और रोहित भारत के लिए अगला मैच कब और कहां खेलेंगे। इसका जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलेगा।
विराट कोहली और रोहित शर्मा भारत के लिए अगला मैच कब और कहां खेलेंगे?
बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा अब वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में खेलते हुए फैंस को एंटरटेन करेंगे। भारत को इसी महीने श्रीलंका का दौरा करना है। जहां दोनों देशों के बीच 3 वनडे मैचों की अनाधिकारिक सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए विराट और रोहित जैसे अनुभवी दिग्गजों का टीम में चयन होना मुश्किल है। पूरी उम्मीद है कि इस सीरीज में भी बीसीसीआई युवा खिलाड़ियों को मौका देगी।
इसके बाद सितम्बर में भारतीय टीम बांग्लादेश का दौरा करेगी। वहां दोनों देशों के बीच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच 19 सितम्बर से खेलना जाना है। इस सीरीज के जरिए रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर से टीम में वापसी करेंगे। टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी दावेदारी को मजबूत करने के लिए टीम इंडिया रोहित की अगुवाई में इन दोनों मैचों को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
इस साल टीम इंडिया और कितने मुकाबले खेलेगी?
गौरतलब हो कि टीम इंडिया जुलाई से दिसंबर के अंत तक 17 मुकाबले (8 टी20, 9 टेस्ट) खेलेगी। इसमें श्रीलंका के खिलाफ होने वाली अनाधिकारिक 3-3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज को शामिल नहीं किया गया है।
न्यूजीलैंड के भारत दौरे को फैन को बेसब्री से इंतजार रहेगा, जिसमें मेजबानों को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया भी टीम इंडिया को शिकस्त देने की तैयारी में रहेगी।