IPL 2023 में कप्तानों के फोटोशूट में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी से परेशान हुए फैंस, ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ 

आईपीएल ट्रॉफी के साथ नौ टीमों के कप्तान
आईपीएल ट्रॉफी के साथ नौ टीमों के कप्तान

आईपीएल (IPL) 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होनी है। इसके एक दिन पहले टूर्नामेंट में शामिल सभी कप्तानों ने आईपीएल ट्रॉफी के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फोटोशूट कराया। इस दौरान एक शख्स की गैरमौजूदगी ने सभी को हैरान किया और वो कोई और नहीं, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) थे।

फोटोशूट के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसी, कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान नितीश राणा, पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी, गुजरात जायंट्स के कप्तान हार्दिक पांड्या, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर और सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तान के रूप में भुवनेश्वर कुमार नजर आये। भुवी ने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम की जगह ली, जो पहले मुकाबले के बाद आएंगे।

Game Face 🔛ARE. YOU. READY for #TATAIPL 2023❓ https://t.co/eS5rXAavTK

हालाँकि, इन सभी कप्तानों के बीच मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा नदारद रहे। उनकी गैरमौजूदगी को लेकर ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रियाएं आईं।

भीड़ में खोने से अच्छा हैएकांत में खो जाए ||Where is Rohit ....... SHarma is Here https://t.co/6EqLfORj3i
"If someone doesn't appreciate your presence make them appreciate your absence."Where is Rohit 😇#RohitSharma @ImRo45 #IPL2023

("यदि कोई आपकी उपस्थिति की सराहना नहीं करता है, तो उन्हें आपकी अनुपस्थिति की सराहना करने पर मजबूर करें।")

People are asking where is Rohit Here he is #TATAIPL #RohitSharma𓃵 https://t.co/We50H7GOCr

(लोग पूछ रहे हैं कि रोहित शर्मा कहा हैं, वह यहाँ हैं)

Where is Rohit trending ?! @ImRo45 https://t.co/9eZBZuz8iH
Question : Where is Rohit ?Answer. 👇 #RohitSharma𓃵 https://t.co/GDGf7iaI4e
Who r asking "Where is Rohit" The ans is here 👇#RohitSharma https://t.co/pibOZI8S7N

(कौन पूछ रहा है "रोहित कहाँ है", उत्तर यहाँ है)

Even his absence is enough to do a trend bhad mai gaye baki sab captain but Where is rohit ? twitter.com/AshishS_45/sta…

(यहां तक कि उनकी अनुपस्थिति भी ट्रेंड करने के लिए काफी है लेकिन रोहित कहां हैं?)

Photoshoot of other captains Photoshoot of Captain Rohit SharmaWhere is Rohit ? #RohitSharma #IPL2023 https://t.co/TKeBSKymNl

(दूसरों कप्तान का फोटोशूट, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का फोटोशूट)

To everyone asking "Where is Rohit", he's had enough time and pictures with the trophy over the past decade, he doesn't need to take one anymore twitter.com/IPL/status/164…

(हर कोई पूछता है कि "रोहित कहां है", उनके पास पिछले एक दशक में ट्रॉफी के साथ पर्याप्त समय और तस्वीरें हैं, उन्हें अब एक लेने की आवश्यकता नहीं है।)

Craze of Rohit sharma is unreal... 🥵🥵🥵🥵It's trending where is Rohit 😍 https://t.co/ACQO1nLbjz

(रोहित शर्मा का क्रेज अवास्तविक है.. यह ट्रेंड कर रहा है कि रोहित कहां है)

@sastagameeeerrr @Vector_45R Jara nazare ghumake dekho Where is rohit trending in no 1
Where is Rohit?He is busy meeting with Umpires 💙.

(रोहित कहां है? वह अंपायरों के साथ मीटिंग में व्यस्त हैं।)

Tum yahan ho, udhar Where is Rohit trend ho raha hai twitter par.🤣🤣 #RohitSharma𓃵 #TATAIPL2023 #Bjpmla #IPL2023 https://t.co/QgFrDLe7p8
WTF😭 Where is Rohit is trending. My man has some unreal impact 🔥Love him Or hate him but u can't ignore him 😌#RohitSharma #Mumbaiindians https://t.co/oRyLkpUzQ1

(रोहित कहां हैं ट्रेंड कर रहा है। कुछ अवास्तविक प्रभाव है)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment