IPL Final : आईपीएल 2024 में फाइनल की एक टीम तय हो गई है, जबकि दूसरी टीम का फैसला अभी नहीं हो पाया है। अभी एलिमिनेटर और दूसरे क्वालीफायर मैच के बाद दूसरी टीम का फैसला होगा। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेलेगी, क्योंकि उन्हें अपने पहले क्वालीफायर में हार का सामना करना पड़ा था। जबकि राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के बीच होने वाले मैच में जो भी टीम जीतेगी वो दूसरा क्वालीफायर मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से खेलेगी। हालांकि बड़ा सवाल ये है कि अगर दूसरे क्वालीफायर मैच में बारिश हो गई तो फिर कौन सी टीम फाइनल में जाएगी।
आईपीएल 2024 के दौरान पिछले कुछ दिनों में बरसात की वजह से कई मैच रद्द हुए हैं। अहमदाबाद में एक मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ था और आईपीएल प्लेऑफ के मुकाबले यहीं पर खेले जा रहे हैं। आईपीएल के फाइनल मैच के लिए तो रिजर्व डे है लेकिन प्लेऑफ के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है। यानि कि जिस दिन मैच निर्धारित है, उसी दिन उसे पूरा करना होगा और अगर नहीं हो पाया तो उसे रद्द घोषित कर दिया जाएगा।
बारिश से मैच रद्द होने पर SRH को होगा फायदा
नियमों के मुताबिक, अगर बारिश की वजह से मैच डिले होता है तो इसे पूरा करने के लिए एक्स्ट्रा 2 घंटे दिए जाएंगे। प्लेऑफ में 2 घंटे दिए जा रहे हैं, जबकि लीग मैच के दौरान यह समय 1 घंटे होता है यानी जिस दिन मैच हो रहा है, उसी दिन उसे पूरा करने की कोशिश की जाएगी। अगर बारिश आती है तो फिर अंपायर कम से कम 5 ओवर का मैच कराने की कोशिश करेंगे। अगर 5 ओवरों का मैच भी नहीं हो पाता है तो फिर सुपर ओवर होगा और अगर लगातार बारिश की वजह से सुपर ओवर भी नहीं हो पाता है तो फिर मुकाबले को रद्द घोषित कर दिया जाएगा। ऐसी स्थिति में जो टीम प्वॉइंट्स टेबल में ऊपर है वो आगे चली जाएगी।
इसका मतलब ये है कि अगर बारिश की वजह से प्लेऑफ का मैच रद्द होता है तो फिर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। इसकी वजह ये है कि वो प्वॉइंट्स टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स दोनों से ऊपर थे।