Indian Team New Coaching Staff : टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर गौतम गंभीर की नियुक्ति हो चुकी है। अधिकारिक तौर पर गंभीर को भारत का कोच नियुक्त किया जा चुका है। हालांकि अब सवाल यह है कि गौतम गंभीर के अलावा भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ में और किसे जगह मिलेगी।
दरअसल हेड कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त होने के साथ ही टीम इंडिया के बाकी कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल भी समाप्त हो गया है। बैटिंग कोच विक्रम राठौड़, गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे और फील्डिंग कोच टी दिलीप की भी विदाई हो चुकी है और अब इनकी जगह पर नई नियुक्ति होनी है।
भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ में इन पूर्व खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह
अब फैंस के मन में यही सवाल है कि भारतीय टीम का अगला बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग कोच कौन होगा। अभी तक जो खबरें निकलकर सामने आ रही हैं, उसके मुताबिक गौतम गंभीर ने बैटिंग कोच के तौर पर अभिषेक नायर पर भरोसा जताया है और गेंदबाजी कोच के तौर पर वो विनय कुमार को टीम में चाहते हैं। अभिषेक नायर केकेआर टीम में गंभीर के साथ काम कर चुके हैं। वहीं विनय कुमार की अगर बात करें तो उनके पास भी काफी अनुभव है। केकेआर को चैंपियन बनाने में गौतम गंभीर के अलावा अभिषेक नायर का योगदान भी काफी अहम रहा था। इसी वजह से गंभीर इंडियन टीम में भी अभिषेक नायर को चाहते हैं।
वहीं कुछ दिनों पहले यह खबर आई थी कि गौतम गंभीर टीम इंडिया में फील्डिंग कोच के तौर पर जोंटी रोड्स को चाहते हैं। रोड्स लखनऊ सुपर जायंट्स में गौतम गंभीर के साथ काम कर चुके हैं। इसी वजह से दोनों के बीच का तालमेल काफी अच्छा है और गौतम गंभीर उन्हें टीम इंडिया का भी फील्डिंग कोच बनाना चाहते हैं।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी अपने नाम की और 11 साल के आईसीसी टाइटल के सूखे को खत्म किया। अब राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने के बाद गौतम गंभीर को भारतीय टीम की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उनके सामने कई बड़े आईसीसी टूर्नामेंट हैं।