कौन हैं प्रिया सरोज? जिनसे क्रिकेटर रिंकू सिंह के सगाई की मिली खबर; बाद में निकली अफवाह

Photo Credit: Rinku Singh and Priya Saroj Instagram
Photo Credit: Rinku Singh and Priya Saroj Instagram

Who is Priya Saroj: आज (17 जनवरी) भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह को लेकर एक झूठी खबर खूब चर्चा में रही, जिसमें दावा किया गया था कि उनकी सगाई सांसद प्रिया सरोज से हो गई है। इस खबर के सामने आने के बाद से फैंस रिंकू को बधाई देने लगे। हालांकि, इस खबर में कोई भी सच्चाई नहीं है। रिंकू के परिवार ने प्रिया सरोज के घर रिश्ता जरूर भेजा है। अब ये प्रिया के परिवार को तय करना है कि उन्हें ये रिश्ता स्वीकार करना है या ठुकराना है। काफी सारे फैंस के मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि प्रिया सरोज हैं कौन? उनके बारे में जुड़ी हर डिटेल आपको इस आर्टिकल में मिलेगी।

यूपी के मछलीशहर से सांसद हैं प्रिया सरोज

प्रिया सरोज का जन्म 23 नवंबर, 1998 में वाराणसी में हुआ था। दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीएम की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा से एलएलबी की पढ़ाई की। प्रिया का राजनीति में आने का कभी कोई प्लान नहीं था। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि कोविड-19 के दौरान वो जजशिप परीक्षा की तैयारी कर रही थीं। जब उन्हें पार्टी की ओर से टिकट मिला था, तब भी प्रिया ने ऑनलाइन पढ़ते हुए अपनी तैयारी जारी रखी थी।

26 वर्षीय प्रिया सरोज उत्तर प्रदेश के मछलीशहर निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं। उन्होंने 2024 में राजनीति में प्रवेश किया था। समाजवादी पार्टी से लड़ते हुए प्रिया ने बीजेपी के बीपी सरोज को 35 हजार से अधिक वोटों से हराकर चुनाव जीता था और भारत की सबसे कम उम्र की सांसदों में से एक बन गईं। प्रिया सांसद होने के साथ वकील भी हैं। उनके पिता तूफानी सरोज तीन बार के सांसद हैं और वह वर्तमान में केराकत से विधायक हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में रिंकू सिंह आएंगे नजर

रिंकू सिंह की बात करें, तो वह हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे। बाएं हाथ का ये बल्लेबाज अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आगामी 5 मैचों की टी20 सीरीज में खेलता हुआ नजर आएगा, जिसकी शुरुआत 22 जनवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले मुकाबले से होगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications